मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ाई को अंतिम अंजाम तक पहुंचाने का काम होगा. कांग्रेस, राजद व जदयू तीनों दलों का गंठबंधन है. बिहार के विकास के लिए काम करेगा. उन्हें यह कहने में कभी संकोच नहीं होता है कि वे कांग्रेसी परिवार से रहे हैं. कांग्रेस का यह शुरू से फितरत रहा है कि वे अच्छे काम में साथ देते हैं.
सेमिनार की अध्यक्षता एजुकेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट संस्थान के अध्यक्ष डा विनोद शर्मा ने की. मंच संचालन सुनील सिंह छविराज व धन्यवाद ज्ञापन अरुण कुमार चौधरी ने किया. सेमिनार में प्रख्यात सजर्न सहजानंद सिंह, डीपी सिंह, पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू लाल व सिद्धनाथ राय ने अपने विचार व्यक्त किये. सेमिनार में विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिष्ठित प्रेम रंजन सिंह, एएन शर्मा, राजेंद्र प्रसाद सिंह, गणोश राज, के जॉन, वी आदित्य, चाणक्य कुमार सिंह, आनंद मोहन झा, मीना सिंह, नेहाल कुमार, बीना देवी व विश्व मोहन चौधरी संत को सम्मानित किया गया.