22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघर्ष करने की सीख स्वामी सहजानंद से मिली : विजय

पटना: जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती किसानों के अधिकार, गरीबों के हक के लिए संघर्ष , मानवता के लिए जो काम कर गये वह आदर्श के रूप में है. एजुकेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट संस्थान के तत्वावधान में स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर आयोजित सेमिनार में ‘ बढ़ता […]

पटना: जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती किसानों के अधिकार, गरीबों के हक के लिए संघर्ष , मानवता के लिए जो काम कर गये वह आदर्श के रूप में है. एजुकेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट संस्थान के तत्वावधान में स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर आयोजित सेमिनार में ‘ बढ़ता बिहार, बनता बिहार’ पर वे बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सेमिनार में जो विषय रखा गया है वह आज के लिए प्रासंगिक है. स्वामी सहजानंद से हक के लिए आवाज उठाने व संघर्ष करने की सीख मिली है. केंद्र से सहयोग नहीं मिलने पर बरसते हुए कहा कि बिहार के लोग कृपा के भरोसे नहीं है. अपने सीमित संधान के बल पर आगे बढ़ रहे हैं. केंद्र से अपने हक के लिए संघर्ष जारी रहेगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ाई को अंतिम अंजाम तक पहुंचाने का काम होगा. कांग्रेस, राजद व जदयू तीनों दलों का गंठबंधन है. बिहार के विकास के लिए काम करेगा. उन्हें यह कहने में कभी संकोच नहीं होता है कि वे कांग्रेसी परिवार से रहे हैं. कांग्रेस का यह शुरू से फितरत रहा है कि वे अच्छे काम में साथ देते हैं.

सेमिनार की अध्यक्षता एजुकेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट संस्थान के अध्यक्ष डा विनोद शर्मा ने की. मंच संचालन सुनील सिंह छविराज व धन्यवाद ज्ञापन अरुण कुमार चौधरी ने किया. सेमिनार में प्रख्यात सजर्न सहजानंद सिंह, डीपी सिंह, पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू लाल व सिद्धनाथ राय ने अपने विचार व्यक्त किये. सेमिनार में विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिष्ठित प्रेम रंजन सिंह, एएन शर्मा, राजेंद्र प्रसाद सिंह, गणोश राज, के जॉन, वी आदित्य, चाणक्य कुमार सिंह, आनंद मोहन झा, मीना सिंह, नेहाल कुमार, बीना देवी व विश्व मोहन चौधरी संत को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें