बाढ़: रोज-रोज हो रही छेड़खानी से आजिज आकर छात्र ने मनचले युवक पर चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया. इस घटना से बाढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर अफरा-तफरी मच गयी.
घटना को अंजाम देकर छात्र भीड़ में गुम हो गयी. घायल युवक को उसके साथियों ने उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया है. युवक का नाम अबोध कुमार बताया जाता है. वह पंडारक थाना क्षेत्र का निवासी है. दूसरी तरफ घायल युवक का कहना है कि छेड़खानी की घटना का अंजाम दूसरे युवकों द्वारा दिया गया था, लेकिन आक्रोशित छात्र का वह शिकार हो गया. बाढ़ रेल पुलिस को घटना की सूचना नहीं है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडारक क्षेत्र से बाढ़ प्रतिदिन पढ़ने के लिए आनेवाली छात्र को मनचले रोज ट्रेन में तंग कर रहे थे .
छेड़खानी से ऊब कर छात्र ने अपनी सहेलियों के साथ मनचले को सबक सिखाने का प्लान बनाया . बाढ़ स्टेशन पर ट्रेन के धीरे होते ही मनचले ने जैसे ही हरकत शुरू की , तो छात्र ने बैग में रखे हुए छूरे को बाहर निकाल कर मनचले पर हमला शुरू कर दिया. बताते हैं कि छात्र ने अपने पास रखे छुरीनुमा छोटे औजार से मनचले के गरदन व पीठ पर कई बार वार किये. घटना के संबंध में रेल थाने में किसी पक्ष द्वारा कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.