आज हो सकती है कोसी के जल स्तर में 10 सेंटीमीटर और वृद्धि सोन, पुनपुन और कमला बलान का जल स्तर बढ़ा संवाददाता, पटना 24 घंटे में महज 50 मिलीमीटर ही बारिश हुई, पर सूबे की नौ नदियों के जल स्तर में जबरदस्त वृद्धि हुई है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार कल तक कोसी के जल स्तर में 10 सेंटीमीटर और वृद्धि की आशंका है. बिहार में सबसे अधिक भागलपुर के कहलगांव में बारिश हुई है. वहां 195 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि कुरसेला में 68 और अररिया में 58 मिलीमीटर बारिश हुई है. भारत के मौसम विभाग ने रविवार को भी बारिश जारी रहने की संभावना जतायी है. बारिश के कारण कई नदियों के जल स्तर में और वृद्धि होने की संभावना है. जल विज्ञान निदेशालय के अनुसार बिहार की तीन प्रमुख नदियां सोन, पुनपुन और कमला बलान खतरे के निशान से 1.60 सेंटीमीटर से दो सेंटीमीटर नीचे बह रही है. एक दिन पहले बागमती और भूतही बलान खतरे के निशान से मात्र 50 सेंटीमीटर नीचे बह रही थी. 50 मिलीमीटर बारिश होने के बाद भी बागमती और भूतही बलान के जल स्तर में कोई वृद्धि नहीं हुई है. किन-किन नदियों का बढ़ा जल स्तर कोसी : बराह, बसुहा और कुरसेला में बूढ़ी गंडक : चनपटिया, लालबगिया घाट, तरोसड़ा और खगडि़या में कमला बलान : जय नगर में गंगा : पटना, भागलपुर और कहलगांव में पुनपुन : पालमेरागंज में घाघरा: श्रीपालपुर, गंगपुर और सिसवन में गंडक : वाल्मीकि नगर, चटिया, डुमरिया,रेवा घाट, लालगंज और हाजीपुर में महानंदा : झावा में
BREAKING NEWS
बाढ़ ::50 मिलीमीटर बारिश से नौ नदियों में आया उफान
आज हो सकती है कोसी के जल स्तर में 10 सेंटीमीटर और वृद्धि सोन, पुनपुन और कमला बलान का जल स्तर बढ़ा संवाददाता, पटना 24 घंटे में महज 50 मिलीमीटर ही बारिश हुई, पर सूबे की नौ नदियों के जल स्तर में जबरदस्त वृद्धि हुई है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार कल तक कोसी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement