Advertisement
सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की साजिश में भाजपा : लालू
मुंगेर प्रमंडल के राजद कार्यकर्ताओं की बैठक पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने राजद नेताओं को भाजपा का बारीकी से डिजाइन समझाया. बताया कि भाजपा ने अब सांप्रदायिकता की वोमेटिंग (उल्टी) करनी शुरू कर दी है. जहानाबाद में इसी डिजाइन के तहत गांव-गांव में लाठी-भाला व गड़ासा लेकर तैयारी की गयी थी. लोग रमजान […]
मुंगेर प्रमंडल के राजद कार्यकर्ताओं की बैठक
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने राजद नेताओं को भाजपा का बारीकी से डिजाइन समझाया. बताया कि भाजपा ने अब सांप्रदायिकता की वोमेटिंग (उल्टी) करनी शुरू कर दी है. जहानाबाद में इसी डिजाइन के तहत गांव-गांव में लाठी-भाला व गड़ासा लेकर तैयारी की गयी थी. लोग रमजान में फास्ट पर हैं. वहां पर उपद्रव करने की तैयारी थी. पहले से उनकी जो आशंका थी, वह अब हो रहा है. समाज में सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा अपना कार्ड खेलना शुरू कर दिया है. उन्होंने आगाह किया कि सब सावधान व इकट्ठा रहो. सभी जागते रहे, ताकि दुश्मन को मौका नहीं मिले. शुक्रवार को मुंगेर प्रमंडल के राजद कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में लालू प्रसाद ने कहा कि विधानसभा चुनाव में राजद-जदयू-कांग्रेस व एनसीपी अपने-अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे.
243 सीटों पर अकेले न तो राजद और नहीं जदयू चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में इस बार के चुनाव में नेताओं की छंटनी होगी और कार्यकर्ताओं की एकता होगी. जो सीटें राजद के हिस्से में आयेगी उसका टिकट वह बांटेंगे. जदयू की सीटों का बंटवारा उनके नेता द्वारा किया जायेगा. बिहार में उनकी सरकार है और आगे भी रहेगी. विधानसभा चुनाव के पहले जो चला गया, अब जो पार्टी में हैं वह एक होकर रहें. उल्लू पक्षी को रात में दिखाई पड़ता है. पर बिहार के उल्लुओं को दिन व रात दोनों में दिखाई पड़ता है.
पार्टी से बगावत कर दूसरे दलों में जानेवाले नेताओं की खबर लेते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि जिनको तीन-तीन बार एमपी बनाया, राज्यसभा का सदस्य बनाया, वह भी बात बोलता है. पैर पर गिरनेवाले सब गिर चुके हैं अब कहता है सब, लालू को हरा देंगे. इमरजेंसी में इंदिरा को गाली देनेवाले जेल से पत्र लिखते थे जेपी ने ऊंची जाति के युवाओं का जनेऊ तोड़ने का आह्वान किया तो भाजपा ने उस कार्यक्रम को रोकने का काम किया.
उन्होंने कहा भाजपा वालों से पूछो कि नौकरी कहां गयी. नौकरी नहीं देकर कौशल विकास के नाम पर बालटी-कटोरा बनाओ का कार्यक्रम चला रहा है. राजीव प्रताप रूडी से पूछो कि मढौरा का डीजल कारखाना कहा गया. मोदी के झाडू-बहारु कार्यक्रम का क्या हुआ. क्या अब कोई झाडू लगा रहा है. भाजपा नेता सुशील मोदी द्वारा जीवनी लिखे जाने पर लालू प्रसाद ने कहा कि वह मेरा सेक्रेट्री था. किताब लिख रहा है तो लिखने दीजिए, पर जब वह किताब लिखेंगे तो सब फेल हो जायेगा.
आरएसएसवाले कराते थे किडनैपिंग
बिहार में जंगलराज को लेकर पूछे गये सवालों का उन्होंने तल्खी में जवाब दिया. कहा कि उनके शासनकाल में आरएसएस वाले किडनैपिंग कराते थे. ऐसे एक-एक लोगों का नाम वह पब्लिश कर देंगे. उनके व राबड़ी देवी के शासनकाल में किसने चीफ इंजीनियर को फोन किया था. हाजीपुर के ब्रrार्षि समाज के डॉक्टर की किसने किडनैपिंग की थी.
ऐसे लोगों की जानकारी लेनी है तो अमीर दास आयोग की रिपोर्ट में देखो. रणवीर सेना की संलिप्तता थी. कभी किसी मामले में कोर्ट ने जंगलराज कह दिया तो ये लोग रट लगाये हैं. लालू प्रसाद ने देश में लगाये गये आपातकाल पर कहा कि इमरजेंसी गलत था तो कांग्रेस को उसकी सजा मिल गयी. अब भाजपा नेता बता रहे हैं कि देश में इमरजेंसी की स्थिति है. वनमैन पावर है. पर उस समय इमरजेंसी को लेकर इंदिरा गांधी को गाली देनेवाले भाजपा के लोग जेल से पत्र लिखते थे.
कहते थे कि जेल से छोड़ दिया जाये तो वह 20 सूत्री कार्यक्रम चलायेंगे. जयप्रकाश जी का पूरा देश ही चेला है. सिताबदियारा के लिए चंद्रशेखर जी का बड़ा योगदान है. कहां कहां से चंदा मांग कर काम करते रहे. भाजपा ने तो जयप्रकाश जी को रेल लाइन पर कटवाने का काम किया था. दोहरी सदस्यता का अभियान चलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement