Advertisement
शीघ्र भूमि व पर्यावरण क्लियरेंस दिलाये सरकार
कजरा, चौसा और पीरपैंती से शीघ्र बिजली उत्पादन शुरू करने पर बोले ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल पटना : केंद्रीय कोयला व ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बिहार सरकार भूमि और पर्यावरण क्लियरेंस दिलाये, तो जल्द कजरा, चौसा और पीरपैंती से बिजली उत्पादन शुरू करा दिया जायेगा. गोयल ने कहा कि आजादी के […]
कजरा, चौसा और पीरपैंती से शीघ्र बिजली उत्पादन शुरू करने पर बोले ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल
पटना : केंद्रीय कोयला व ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बिहार सरकार भूमि और पर्यावरण क्लियरेंस दिलाये, तो जल्द कजरा, चौसा और पीरपैंती से बिजली उत्पादन शुरू करा दिया जायेगा. गोयल ने कहा कि आजादी के 68 वर्ष हो गये, पर बिहार के लिए दुर्भाग्य है कि यह राज्य अपने लिए एक यूनिट का खुद का पावर स्टेशन स्थापित नहीं कर पाया. बिहार के कई पावर प्लांट बूढ़े हो चले हैं.
पटना के एक होटल में कौशल विकास योजना के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बिहार जैसे बड़े राज्य को मात्र 2994 मेगावाट बिजली की जरूरत है, जबकि दिल्ली जैसे छोटे प्रदेश को 5800 मेगावाट की. बिहार में सालाना प्रति व्यक्ति 160 यूनिट बिजली की खपत है, जबकि देश में प्रति व्यक्ति एक हजार यूनिट बिजली की खपत है.
बिहार में सुबह- शाम 5.9 प्रतिशत बिजली की शाॉर्टेज होती है. पिछले वर्ष तक यह शॉर्टेज 2.2 प्रतिशत रही थी. बिहार में न उद्योग लगे, न बिजली के पावर प्लांट. बिहार के छपरा और राघोपुर में आज भी एक लाख लोग बिना बिजली के रह रहे हैं.
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बिहार को 1142 मेगावाट बिजली का सेंट्रल सेक्टर से अतिरिक्त आवंटन मिला. सुप्रीम कोर्ट के कोयला खदान आवंटन रद्द करने के बाद केंद्र सरकार ने नया कानून बनाया. अब बिहार को कोल ब्लॉक का आवंटन हुआ है, पर इस मुद्दे पर बिहार जदयू-राजद व कांग्रेस के सांसदों ने सदन में सरकार का समर्थन करने के बजाय वाकआउट किया. उन्होंने कहा कि बिहार ने वक्त गंवाया, इसलिए पीछे छूट गया. बिहार बिजली चोरी के मामले में भी चर्चा में रहा है. बिहार को विकास के मोरचे पर ऊपर ले जाने के लिए बिजली चोरी रोकनी होगी.बिहार में बिजली तभी सस्ती होगी, जब बिजली चोरी रुकेगी, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन लौस कम होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement