Advertisement
महिलाएं अधिकार के प्रति सजग रहें : दिवाकर
महिला संपत्ति अधिकार- युवा भागीदारी विषय पर सेमिनार पटना : महिलाओं को संपत्ति में अधिकार मिले. जमीन का मालिकाना हक मिले. इसके लिए एक्ट बनाये गये हैं ताकि महिलाएं सशक्त हो सकें. बावजूद महिलाओं को संपत्ति के अधिकार से वंचित रहना पड़ रहा है. ये कहना है एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ डीएम दिवाकर […]
महिला संपत्ति अधिकार- युवा भागीदारी विषय पर सेमिनार
पटना : महिलाओं को संपत्ति में अधिकार मिले. जमीन का मालिकाना हक मिले. इसके लिए एक्ट बनाये गये हैं ताकि महिलाएं सशक्त हो सकें. बावजूद महिलाओं को संपत्ति के अधिकार से वंचित रहना पड़ रहा है. ये कहना है एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ डीएम दिवाकर का. वह शुक्रवार को ऑक्सफेम इंडिया की ओर से ‘महिला संपत्ति अधिकार – युवा भागीदारी ’ विषय पर सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज भी महिलाएं कानून की पहुंच से दूर हैं. इसके लिए महिलाओं को जागरूक होना होगा.
ऑक्सफेम इंडिया के आर्थिक न्याय के प्रोग्राम मैनेजर सविता परिदा ने कहा कि 53 फीसदी महिलाएं कृषि कार्य से जुड़ी हैं. बावजूद महिलाओं को संपत्ति में अधिकार नहीं है. इस कारण महिलाएं सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाती हैं.
ऐसे में जरूरी है कि महिलाओं को इसके प्रति जागरूक किया जाये. इसके लिए गैरसरकारी संगठनों के अलावा सरकार को पहल करनी होगी. एकता परिषद के प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि महिलाओं को भूमि,संपत्ति और विरासत का अधिकार मिले. इसके लिए युवाओं को जोड़ना होगा. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता आलिया तब्बसुम व कल्पना शास्त्री समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement