Advertisement
प्रवासी बिहार में इंडस्ट्री लगाने को आतुर : श्याम रजक
पटना : विदेशों में रह रहे प्रवासी भारतीय बिहार में फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री लगाने को उत्सुक हैं. उन्हें फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री लगाने के लिए बिहार सरकार भूमि उपलब्ध करायेगी. ये बातें शुक्रवार को उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहीं. वे आज ही दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं. दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय […]
पटना : विदेशों में रह रहे प्रवासी भारतीय बिहार में फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री लगाने को उत्सुक हैं. उन्हें फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री लगाने के लिए बिहार सरकार भूमि उपलब्ध करायेगी. ये बातें शुक्रवार को उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहीं. वे आज ही दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं. दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय ट्रेड एक्जीबिशन लगता है. उद्योग मंत्री ने वहां एग्जिबिशन का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के उद्योग एवं वाणिज्य संगठन के प्रतिनिधियों से भी बात की.
संगठन के लोगों को उन्होंने बिहार में औद्यौगिक प्रोत्साहन नीति और उद्योग लगाने के मुद्दे पर चर्चा की. उद्योग मंत्री ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के उद्यमियों ने बिहार के लीची प्रसंस्करण उद्योग की खूब प्रशंसा की. वहां के कई उद्यमियों ने बिहार में फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री लगाने में दिलचस्पी दिखायी है. दक्षिण अफ्रीका के उद्यमी बिहार में लीची और मक्का की प्रोसेसिंग इंडस्ट्री लगाना चाहते हैं. ऐसे उद्यमियों को उद्योग मंत्री ने बिहार में आमंत्रित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement