22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमुलतला में इस वर्ष से फिर एडमिशन, सीएम ने की घोषणा

पटना : इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में टॉप टेन में सिमुलतला आवासीय स्कूल के 30 छात्रों के आने से उत्साहित राज्य सरकार ने इस साल से यहां फिर से एडमिशन लेने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. टॉप टेन आये सभी 31 छात्रों को सम्मानित करने के बाद […]

पटना : इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में टॉप टेन में सिमुलतला आवासीय स्कूल के 30 छात्रों के आने से उत्साहित राज्य सरकार ने इस साल से यहां फिर से एडमिशन लेने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की.
टॉप टेन आये सभी 31 छात्रों को सम्मानित करने के बाद उन्होंने कहा कि नेतरहाट विद्यालय के झारखंड में चले जाने के बाद सिमुलतला आवासीय स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया था. अब लड़कियों के लिए आवासीय सीएम ने सभी छात्रों से कहा कि अपने-अपने अनुभव के आधार पर एक सप्ताह में यह पत्र दें कि सिमुलतला विद्यालय का भवन कैसा होना चाहिए. इसमें क्या-क्या सुविधाएं होनी चाहिए.
छात्र अपना अनुभव अपने प्राचार्य को देंगे. एक फोटो कॉपी मुख्यमंत्री के पास भी भेजी जायेगी, जिसे खुद नीतीश कुमार पढ़ेंगे. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन को निर्देश दिया कि सिमुलतला विद्यालय जाकर उसकी आधारभूत संरचना के बारे में जानकारी दें.
सीएम ने सुनी छात्रों से अनुभव
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पहली उड़ान में टॉप टेन में सिमुलतला के 30 छात्रों ने जगह बनायी, तो काफी प्रसन्नता हुई. इससे बिहार और बिहार के बाहर इस विद्यालय का नाम रोशन हुआ. यह प्रदर्शन आगे भी जारी रहना चाहिए. हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. जब मुख्यमंत्री ने छात्रों से पूछा कि आप आगे क्या बनना चाहते हैं, तो अधिकतर ने बताया कि वे आइआइटीयन बनना चाहते हैं. पांच से सात बच्चों ने आइएएस अफसर बनने की इच्छा जतायी. एक ने कहा कि डॉक्टर बनने की चाहत है.
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री पीके शाही, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव धर्मेद्र सिंह गंगवार, सचिव चंचल कुमार व अतीश चंद्रा, ओएसडी गोपाल सिंह, सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें