– 1950 डस्टबीन समेत 21 हाइड्रोलिक कॉम्पेक्टर व चार सेक्शन मशीन की खरीद की मिली अनुमतिसंवाददाता,पटनानगर निगम में सफाई उपकरणों की खरीद को लेकर लंबा इंतजार जल्द ही खत्म हो जायेगा. 16 मई 2015 को निगम बोर्ड की बैठक में स्वीकृत चौदह में से छह सफाई उपकरणों की खरीद को लेकर नगर निगम ने शुक्रवार को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है. टेंडर लेने वाली कंपनी को पंद्रह दिन के अंदर एकरारनामा करने का आदेश भी दिया गया है. शेष बचे आठ उपकरणों की खरीद को लेकर अधिकारियों ने जल्द टेंडर जारी किये जाने की बात कही है.1950 डस्टबीन की होगी आपूर्ति . आदेश के तहत सवा पांच करोड़ रुपये की लागत से 1950 डस्टबीन की खरीद को लेकर मेसर्स एनसोल मल्टीक्लीन कंपनी को वर्क ऑर्डर दिया गया है. यही कंपनी 1.35 करोड़ रुपये में चार जेटिंग सक्शन मशीन भी आपूर्ति करेगी, जिसके माध्यम से बड़े मैनहोल से पानी की निकासी संभव हो सकेगी. 14 मध्यम व सात बड़े हाइड्रोलिक टिपिंग-इजेक्शन कॉम्पेक्टर मशीन को लेकर टीपीएस इन्फ्रास्ट्रक्चर नामक कंपनी को करीब 5.70 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर दिया गया है. इसके साथ ही दस लोडर बैक्हो व बारह स्किड स्टिर लोडर मशीन के लिए भी पाटलिपुत्रा इक्यूपमेंट कंपनी को काम मिला है. कुल मिला कर अभी साढ़े 16 करोड़ रुपये के उपकरणों की खरीद का ऑर्डर दिया गया है.
छह सफाई उपकरणों की खरीद का हुआ वर्क ऑर्डर, पंद्रह दिन में कंपनी से एकरारनामा
– 1950 डस्टबीन समेत 21 हाइड्रोलिक कॉम्पेक्टर व चार सेक्शन मशीन की खरीद की मिली अनुमतिसंवाददाता,पटनानगर निगम में सफाई उपकरणों की खरीद को लेकर लंबा इंतजार जल्द ही खत्म हो जायेगा. 16 मई 2015 को निगम बोर्ड की बैठक में स्वीकृत चौदह में से छह सफाई उपकरणों की खरीद को लेकर नगर निगम ने शुक्रवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement