– रात में आने वाले मरीज के साथ आते है अधिक परिजन – डॉक्टर व परिजनों में होती है टकरार संवाददाता, पटनापीएमसीएच परिसर की सुरक्षा में सेंध लग गयी है. देर रात में 50 से अधिक लोग एक मरीज को लेकर इमरजेंसी पहुंचे हैं और उसका इलाज करने को कहते है. मरीज मरा हुआ इमरजेंसी में पहुंचे और डॉक्टर देख कर यह कह दे कि आपका मरीज मर गया है, तो डॉक्टर की लापरवाही. देर रात इमरजेंसी में ऐसा ही एक मरीज आया , जो इमरजेंसी में पहुंचने के पहले ही मर गया था. बावजूद इसके परिजन उसे जिंदा करने करने को कह रहे थे. क्योंकि उनके मुताबिक रास्ते में मरीज जिंदा था. जब डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया और स्पॉट डेथ कह दिया, तो परिजन भड़क गये और डॉक्टर को मारने के लिए दौड़ पड़े. इतना होने के बाद भी सुरक्षा कर्मी कुछ नहीं पर पाये और एक पीजी ने अपने सीनियर को सिस्टर के चैंबर में छुपा कर उनकी जान बचायी. रात में बिगड़ा मामला, तो हॉस्टल में किया फोन मामला को बढ़ता देख पीजी डॉक्टर ने अपनी सुरक्षा के लिए हॉस्टल में फोन लगाया, लेकिन वहां से भी तुरंत मदद को कोई नहीं पहुंच पाया. क्योंकि घटना लगभग डेढ़ बजे की है. इस बीच परिजन हंंगामा करते रहे बाद में मृतक को लेकर चले गये. इसी बीच हॉस्टल से भी कुछ छात्र आये, लेकिन तब तक मामला शांत हो चुका था. ” ऐसी घटना की जानकारी अभी तक नहीं मिली है. जहां तक सुरक्षा की बात है उसके लिए नये 132 सुरक्षा कर्मचारी लाये जा रहे है. फिलहाल जूनियर डॉक्टरों ने इसकी शिकायत नहीं की है. वह हमेशा सुरक्षा की मांग करते हैं और इस घटना की छानबीन हम खुद करेंगे. पीएमसी प्राचार्य डॉ एस.एन.सिन्हा.”
BREAKING NEWS
असंपादित पीएमसीएच की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध, रात में सिस्टर के चैंबर में छुपकर बचायी जान
– रात में आने वाले मरीज के साथ आते है अधिक परिजन – डॉक्टर व परिजनों में होती है टकरार संवाददाता, पटनापीएमसीएच परिसर की सुरक्षा में सेंध लग गयी है. देर रात में 50 से अधिक लोग एक मरीज को लेकर इमरजेंसी पहुंचे हैं और उसका इलाज करने को कहते है. मरीज मरा हुआ इमरजेंसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement