Advertisement
परचा पर चर्चा: राज्य भर में गांवों व मुहल्लों में लगा जदयू का चौपाल
पटना: राजधानी में जदयू के चौपाल कार्यक्रम की जिम्मेवारी पार्टी के सांसद और मंत्री ने संभाल ली है. बोरिंग कैनाल रोड में पुल निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कमान संभाली. पंचमुखी मंदिर के पास लगे जदयू के चौपाल में पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व […]
पटना: राजधानी में जदयू के चौपाल कार्यक्रम की जिम्मेवारी पार्टी के सांसद और मंत्री ने संभाल ली है. बोरिंग कैनाल रोड में पुल निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कमान संभाली. पंचमुखी मंदिर के पास लगे जदयू के चौपाल में पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में काम हुआ है. पुल-पुलियां बनी हैं. बिहार का विकास शुरू हो गया है. जो कुछ छोटी-छोटी समस्याएं रह गयी हैं, चौपाल के जरिये उसकी जानकारी ली जायेगी और उसके निदान का हर संभव प्रयास किये जायेंगे.
पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने कहा चौपाल में निकल कर सामने आनेवाली समस्या का प्रारूप बना कर हल निकाला जायेगा. इससे ग्राउंड स्तर पर काम होगा और बिहार तेजी से आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में जिस प्रकार विकास हुआ है, जनता ने इसे देखा है. कानून व्यवस्था का सवाल हो या फिर छात्र-छात्राओं या महिलाओं का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी का ख्याल रख कर समावेशी विकास किया है. जनता एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ताकत दे, ताकि बिहार जो आगे बढ़ रहा है, वह और अधिक तेजी से आगे बढ़ सके.
10 सालों के विकास की हुई चर्चा
पटना के कच्ची तालाब के पास झुनझुन महल में चौपाल का आयोजन किया गया. वहां जदयू के प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह, डॉ नवीन कुमार आर्य समेत अन्य नेताओं ने नीतीश सरकार के दस सालों के विकास की चर्चा की और लोगों को उसी आधार पर सरकार का साथ देने की अपील की. जदयू के महासचिव सह बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में चौपाल का नेतृत्व कर रहे रवींद्र सिंह ने कहा कि पहले शहरों में बिजली-पानी की समस्या को लेकर सड़क जाम होता था, लेकिन अब सिर्फ पेयजल को लेकर जाम होता है. नीतीश कुमार ने तो बिजली की स्थिति को सुधार दिया है. पटना शहर में पिछले 25 सालों से भाजपा के जनप्रतिनिधि हैं और नीतीश सरकार में आठ सालों तक भाजपा के ही सदस्य नगर विकास मंत्री रहे, लेकिन पेजयल की समस्या दूर नहीं की गयी.
एक करोड़ घरों तक जदयू के पहुंचने की तैयारी : नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फेसबुक पर ताजा पोस्ट में हर घर दस्तक की चर्चा की है. नीतीश कुमार ने लिखा है कि
जनसंपर्क के हमारे महत्वाकांक्षी महाभियान हर घर दस्तक का शुभारंभ दो जुलाई को हो रहा है. इसमें 10 लाख कार्यकर्ताओं के ज़रिये एक करोड़ घरों तक जदयू की पहुंचने की तैयारी है. पोस्ट पर पोस्टर भी लगाये गये हैं. जिसमें एक स्लोगन लिखा है ‘ एक कार्यकर्ता दस दस्तक- एक संदेश हर घर तक’. नीतीश कुमार ने लिखा है पार्टी के 10 लाख कार्यकर्ता एक करोड़ घरों में जायेंगे और तीन करोड़ मतदाताओं से संपर्क साधेंगे. योजना के शुरूआत के दिन पहले तीस मिनट में तीस लाख लोगों से संपर्क किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement