21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद, सासाराम , नवादा

भाई-बहन की गला दबा कर हत्यादाउदनगर (औरंगाबाद). दाउदनगर थाने के जमुआवां गांव में अपराधियों ने मंगलवार की देर रात भाई-बहन की गला दबा कर हत्या कर दी. बुधवार की सुबह 12 वर्षीय गोलू कुमार व 15 वर्षीया अमृता कुमारी के शवों को पुलिस ने उनके घर से बरामद किया. जमुआवां गांव के रहनेवाले सुनील चंद्रवंशी […]

भाई-बहन की गला दबा कर हत्यादाउदनगर (औरंगाबाद). दाउदनगर थाने के जमुआवां गांव में अपराधियों ने मंगलवार की देर रात भाई-बहन की गला दबा कर हत्या कर दी. बुधवार की सुबह 12 वर्षीय गोलू कुमार व 15 वर्षीया अमृता कुमारी के शवों को पुलिस ने उनके घर से बरामद किया. जमुआवां गांव के रहनेवाले सुनील चंद्रवंशी के बच्चे गोलू व अमृता अपने दादा गनौरी चंद्रवंशी के साथ रहते थे. बुधवार की सुबह शौच के लिए निकलीं गांव की कुछ महिलाएं अमृता को भी अपने साथ लेने के लिए उसके घर गयीं. घर का दरवाजा खुला था. महिलाएं अंदर गयीं, तो देखा कि अमृता का शव चारपाई व गोलू का शव जमीन पर पड़ा था.कुत्ते से बचना चाहा, तो ट्रक ने रौंदा सासाराम (सदर). शहर के तकिया मुहल्ले में बुधवार की सुबह जयप्रकाश पाल का आठ साल का बेटा रोशन कुमार एक कुत्ते से बचने के लिए तेजी से सड़क पार करना चाहा कि ट्रक (यूपी 54 टी 0755) की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. ट्रक पर बालू लदा था और वह कोचस की ओर जा रहा था. घटना के बाद ट्रक छोड़ कर चालक फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. बस-ट्रक की टक्कर में युवती मरी, एक गंभीरहिसुआ (नवादा). गया-नवादा रोड (एनएच-82) पर बुधवार को तिलैया पुल के डायवर्सन के पास ट्रक व बस में टक्कर हो गयी. हादसे में 19 वर्षीया एक युवती की मौत हो गयी, जबकि डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गये. घायलों में एक महिला की हालत चिंताजनक है. घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हिसुआ में कराया जा रहा है. मृत युवती की पहचान गया जिले के टनकुप्पा थाने के पहाड़पुर-कोयरीडीह गांव के उमाशंकर प्रसाद की बेटी सुधा कुमारी के रूप में हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें