पटना . जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव में सभी जिलों में अपने उम्मीदवार उतारेगी. गंठबंधन की संभावनाओं पर विचार करने के लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. पटना में पार्टी की पहली राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गंठबंधन होने की स्थिति में पार्टी सभी जिलों में कम से कम एक-एक उम्मीदवार खड़ा करेगी.
उन्होंने कहा सीटों के चयन के लिए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कमेटी गठित की गयी है, जो 15 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट सौंप देगी. मौके पर परवेज आलम भी मौजूद थे.