– छह डॉक्टर, 12 ए ग्रेड नर्स व पांच कर्मचारी का रोका गया वेतन – मांगा गया स्पष्टीकरण, जवाब संतोषजनक नहीं होने पर होगी निलंबन की अनुशंसा संवाददाता,पटनामसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल में सुबह नौ बजे सिविल सर्जन डॉ केके मिश्रा औचक निरीक्षण करने पहुंचे. दो घंटे तक चले औचक निरीक्षण के दौरान छह डॉक्टर, 12 ए ग्रेड नर्स व पांच कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिले, जिसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को नहीं था. ड्यूटी से गायब सभी डॉक्टर, नर्स व कर्मचारी का वेतन रोक दिया गया है और स्पष्टीकरण मांगा गया है. जिनका स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होगा उनके निलंबन की अनुशंसा की जायेगी. डॉ मिश्रा ने कहा कि सुबह में अस्पताल में मरीजों की भीड़ अधिक थी और महज दो डॉक्टर उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान दो और डॉक्टर पहुंचे, जिन्होंने कहा कि आने में देर हो गयी है. बाकी सभी ड्यूटी से गायब थे. उन्होंने कहा कि यह निरीक्षण मरीजों की शिकायत के बाद किया गया. पिछले तीन दिनों से इसकी सूचना मिल रही थी कि डॉक्टर ड्यूटी से गायब रहते हैं. इस कारण से अनुमंडलीय अस्पताल का औचक किया गया. इन सभी का अगले आदेश तक वेतन रोक दिया गया है. डॉ मिश्रा ने कहा कि मरीजों से बात करने के बाद सबसे अधिक डॉक्टरों की कार्यशैली को लेकर शिकायत मिली है. अस्पताल उपाधीक्षक को भी यह निर्देश दिया गया है कि जो डॉक्टर समय से काम पर नहीं आएं, तो उनकी शिकायत सिविल सर्जन कार्यालय में करें. वरना अगली बार ऐसे घटना के लिए अधीक्षक से भी स्पष्टीकरण मांगा जायेगा.
BREAKING NEWS
मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल में सिविल सर्जन ने किया औचक निरीक्षण, डॉक्टर व कर्मी मिले गायब / पेज 7
– छह डॉक्टर, 12 ए ग्रेड नर्स व पांच कर्मचारी का रोका गया वेतन – मांगा गया स्पष्टीकरण, जवाब संतोषजनक नहीं होने पर होगी निलंबन की अनुशंसा संवाददाता,पटनामसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल में सुबह नौ बजे सिविल सर्जन डॉ केके मिश्रा औचक निरीक्षण करने पहुंचे. दो घंटे तक चले औचक निरीक्षण के दौरान छह डॉक्टर, 12 ए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement