Advertisement
जिला स्वास्थ्य समिति में हुई समीक्षा बैठक
पटना : जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में कई ऐसे डिस्ट्रिक प्रोग्राम मैनेजर को फटकार लगायी गयी, जिन्होंने अभी तक पीएचसी व एपीएचसी तक बेस फोन नहीं लगवाया है. 34 जगहों के डीपीएम का वेतन काम पूरा होने तक रोक दिया गया है. इसके अलावा उन अस्पतालों की भी समीक्षा की गयी, जहां से […]
पटना : जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में कई ऐसे डिस्ट्रिक प्रोग्राम मैनेजर को फटकार लगायी गयी, जिन्होंने अभी तक पीएचसी व एपीएचसी तक बेस फोन नहीं लगवाया है. 34 जगहों के डीपीएम का वेतन काम पूरा होने तक रोक दिया गया है. इसके अलावा उन अस्पतालों की भी समीक्षा की गयी, जहां से सबसे अधिक डॉक्टर रात में ड्यूटी से गायब रहे हैं.
ऐसे जिला के सिविल सजर्नों से दोबारा स्पष्टीकरण मांगा गया है और फिर से धावा दल बनाने को कहा गया है. जिला स्वास्थ्य समिति के प्रशासी पदाधिकारी रजनीश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश पर अस्पतालों के कार्य की समीक्षा हर माह होती है. इस दौरान अभी भी ऐसे कई जिले हैं जहां पर काम ठीक से नहीं हुआ है.
हॉस्टल का निरीक्षण
पटना : आइजीआइएमएस के निदेशक डॉ एन.आर.विश्वास ने सोमवार को परिसर का निरीक्षण किया. इमरजेंसी व ओपीडी में मरीजों को होने वाली परेशानी का जायजा लिया. डॉ विश्वास ने बताया कि परिसर में एक कैंटीन बनाने का काम चल रहा था, जो लगभग पूरा हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement