Advertisement
टीकू बतायेगा क्यों जरूरी टीकाकरण
यूनिसेफ व राज्य स्वास्थ्य समिति ने शुरू किया कार्यक्रम पटना : टीकाकरण क्यों जरूरी है. यह बच्चों को किन-किन बीमारियों से बचाता है. अब इसकी जानकारी गली मुहल्लों में घूम-घूम कर दी जायेगी. स्कूलों, कॉलेजों पर शॉपिंग मॉल में टीकू नामक करेक्टर लोगों को जादू दिखा कर कर इसकी जानकारी देगा. यूनिसेफ व राज्य स्वास्थ्य […]
यूनिसेफ व राज्य स्वास्थ्य समिति ने शुरू किया कार्यक्रम
पटना : टीकाकरण क्यों जरूरी है. यह बच्चों को किन-किन बीमारियों से बचाता है. अब इसकी जानकारी गली मुहल्लों में घूम-घूम कर दी जायेगी. स्कूलों, कॉलेजों पर शॉपिंग मॉल में टीकू नामक करेक्टर लोगों को जादू दिखा कर कर इसकी जानकारी देगा. यूनिसेफ व राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से नियमित टीकाकरण नामक एडवोकेसी कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है.
प्रोग्राम 15 जुलाई तक चलाये जायेंगे. इसके जरिये पटना शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 20 अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों को टीकाकरण के बारे में जानकारी दी जायेगी.
इसमें टीकू नामक करेक्टर के जरिये लोगों को बच्चों में होने वाली लगभग नौ बीमारियों के बारे में बताया जायेगा. ताकिटीकाकरण के जरिये रोका जा सकता है. इनमें पोलियो, टीबी, डिप्थीरिया, काली खांसी, टेटनस, खसरा, जेइ, डिब व हेपेटाइटिस बी आदि की जानकारी दी जायेगी.
रेडियो पर भी देगा संदेश
इसके लिए यूनिसेफ की ओर से पांच एपिसोड के टीकू टॉक कार्यक्रम बनाये गये हैं, जो रेडियो मिरची पर प्रसारित किये जायेंगे. इसके साथ ही स्वास्थ्य समिति व यूनिसेफ की वेबसाइट व यू-ट्यूब पर भी लोग देख सकेंगे. यूनिसेफ की संचार विशेषज्ञ निपुण गुप्ता ने बताया कि सूबे में प्रति वर्ष 28 लाख बच्चे जन्म लेते हैं. इनमें अब भी नौ लाख बच्चे ऐसे हैं,जो संपूर्ण टीकाकरण का लाभ नहीं ले पाते हैं.
ऐसे में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए टीकू टॉक एडवोसी कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. उन्होंने बताया कि लोगों को इसके प्रति एटेंशन के लिए लोगों को इंटरटेनमेंट के जरिये हाइक्लास व मिडिल क्लास सोसाइटी में भी इसकी जानकारी दी जानी है. जादूगर पीके सिंह के जरिये लोगों को इंटरटेन किया जाना है. साथ ही क्विज भी होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement