22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबमें पास तो एक विषय में फेल कैसे

गड़बड़ी को लेकर छात्र पहुंचे बोर्ड ऑफिस, हंगामा, गेट किया बंद पटना : मैट्रिक के रिजल्ट में गड़बड़ी के विरोध में सोमवार को सैकड़ों छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय पहुंचे. रिजल्ट को लेकर छात्रों में काफी नाराजगी थी. छात्रों का आरोप था कि उन्हें जानबूझ कर फेल किया गया है. छात्रों की नाराजगी इतनी […]

गड़बड़ी को लेकर छात्र पहुंचे बोर्ड ऑफिस, हंगामा, गेट किया बंद
पटना : मैट्रिक के रिजल्ट में गड़बड़ी के विरोध में सोमवार को सैकड़ों छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय पहुंचे. रिजल्ट को लेकर छात्रों में काफी नाराजगी थी. छात्रों का आरोप था कि उन्हें जानबूझ कर फेल किया गया है.
छात्रों की नाराजगी इतनी अधिक थी कि उन्होंने समिति के मुख्य गेट को लगभग तीन घंटे तक बंद रखा. छात्रों की एक ही मांग थी कि हर विषय में पास, तो एक विषय में कैसे फेल कर गये. बाद में कर्मचारियों ने भी छात्रों को समझाने की काफी कोशिश की. इस दौरान समिति कार्यालय में बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह और सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी भी मौजूद नहीं थे.
साइंस में 80, मैथ में सिर्फ 17 अंक
छात्रों का कहना है कि मैथ और संस्कृत में अधिकतर छात्र फेल कर गये हैं. छात्र राजकुमार ( रॉल नंबर 1500318) ने बताया कि उसे सारे विषयों में काफी अच्छे अंक मिले हैं, लेकिन मैथ में मात्र 15 अंक है. वहीं शत्रुघ्न प्रसाद ( रॉल नंबर 1500373) ने बताया कि उसे साइंस में 80 अंक मिले और मैथ में मात्र 17 अंक.
स्क्रूटनी आवेदन की कर रहे थे मांग
छात्र समिति कार्यालय में स्क्रूटनी के आवेदन लेने की मांग भी कर रहे थे. छात्रों की मांग थी कि स्कूल में आवेदन जमा होगा, तो स्क्रूटनी में काफी समय लग जायेगा. ऐसे में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी. इस कारण समिति ही अपने स्तर से स्क्रूटनी के आवेदन ले.
तीन लाख से अधिक छात्र फेल
मैट्रिक की परीक्षा में 3,46,845 (24.61 फीसदी) विद्यार्थी फेल हो गये हैं. छात्रों की संख्या 1,67,697 (22.09 फीसदी)वहीं छात्रओं की संख्या 1,79,148 (27.67 फीसदी)है. यह संख्या पिछले साल से लगभग 50 हजार अधिक है. 2014 में मैट्रिक में तीन लाख छात्र फेल हुए थे. इस बार फेल छात्रों का परसेंटेज उन जिलों से अधिक है, जहां कदाचार अधिक हुआ था.
छात्रों को परेशानी नहीं हो. इस कारण इस बार स्क्रूटनी के आवेदन स्कूल में ही जमा करवाये गये हैं. स्कूल में छात्र अपना आवेदन 30 जून तक दें. उनका रिजल्ट जल्द से जल्द देने की बोर्ड कोशिश करेगा. 15 जुलाई से रिजल्ट मिलना शुरू हो जायेगा. छात्र संयम रखें. सबका रिजल्ट सही होगा.
लालकेश्वर प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें