Advertisement
जुलाई से पटना एयरपोर्ट पर फ्री वाइ-फाइ सुविधा
आनंद तिवारी पटना : प्लेन यात्रियों के लिए जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार अब उबाऊ नहीं रहेगा. वे एयरपोर्ट के लाउंज में बैठ कर फ्री वाइ-फाइ इंटरनेट सुविधा का लाभ ले सकेंगे. एयरपोर्ट प्रबंधन ने जुलाई के पहले सप्ताह में वाइ-फाइ सुविधा शुरू करने की तैयारी कर ली है. इसके लिए यात्रियों […]
आनंद तिवारी
पटना : प्लेन यात्रियों के लिए जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार अब उबाऊ नहीं रहेगा. वे एयरपोर्ट के लाउंज में बैठ कर फ्री वाइ-फाइ इंटरनेट सुविधा का लाभ ले सकेंगे. एयरपोर्ट प्रबंधन ने जुलाई के पहले सप्ताह में वाइ-फाइ सुविधा शुरू करने की तैयारी कर ली है.
इसके लिए यात्रियों को सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जेपी एयरपोर्ट पर लंबे समय से प्रबंधन यात्रियों को वाइ-फाइ सुविधा देने की कोशिश कर रहा था. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से आदेश आने के बाद इसे लागू किया जा रहा है. यात्रियों को एक बार में अधिकतम 30 मिनट तक इंटरनेट की सुविधा मिलेगी.
वाइ-फाइ के लिए टेलिकॉम कंपनी से करार हो चुका है. उम्मीद है कि 5 जुलाई से पहले टर्मिनल एरिया में सुविधा मिलने लगेगी. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कस्टमर सेटिसफेक्शन के सर्वे में पिछड़ने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन सुविधा और सुरक्षा को गंभीरता से ले रहा है. एयरपोर्ट डायरेक्टर आर एस लोहरिया ने बताया कि सुविधा दो सप्ताह के भीतर शुरू हो जायेगी.
कराना होगा रजिस्ट्रेशन
अगर कोई यात्री वाइ-फाइ सुविधा का मिस यूज करता है, तो उसके खिलाफ एक्शन भी लिया जा सकता है.इतना ही नहीं मिस यूज रोकने के लिए यूजर का डिटेल जयप्रकाश एयरपोर्ट के प्रबंधन के पास सुरक्षित रहेगी. एयरपोर्ट पर वाइ-फाइ का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसी के साथ हर यूजर के लिए पासवर्ड भी निर्धारित होगा. फिर वे हर बार इसी आधार पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement