Advertisement
तत्कालीन सीआइ ने दी गवाही
पटना : एनआइए के विशेष जज अनिल कुमार सिंह की अदालत में सोमवार को बोध गया बम ब्लास्ट मामले में अभियोजन की ओर से आठवें गवाह के रूप में मामले के सूचक तत्कालीन अंचल निरीक्षक सूर्य देव कुमार ने गवाही दी. गवाही मंगलवार को भी जारी रहेगी. उन्होंने अदालत को बताया कि घटना सात जुलाई, […]
पटना : एनआइए के विशेष जज अनिल कुमार सिंह की अदालत में सोमवार को बोध गया बम ब्लास्ट मामले में अभियोजन की ओर से आठवें गवाह के रूप में मामले के सूचक तत्कालीन अंचल निरीक्षक सूर्य देव कुमार ने गवाही दी.
गवाही मंगलवार को भी जारी रहेगी. उन्होंने अदालत को बताया कि घटना सात जुलाई, 2013 की है. उस दिन बोधगया थाने में मौजूद था. बोधगया मंदिर की ओर से बम विस्फोट की आवाज आयी. वह सशस्त्र बलों के साथ मंदिर स्थित घटनास्थल पर पहुंचा. वहां उसने देखा कि बोधिवृक्ष के निकट बम विस्फोट के बाद अफरातफरी मची हुई थी. फिर सूचना मिली, 80 फुट बुद्ध मूर्ति के पास भी बम विस्फोट हुआ है.
जब वहां पहुंचा तो एक जिंदा बम, दो लीटर का सिलिंडर व लोटस घड़ी मिली. सामान पर कागज चस्पा था, जिसमें उर्दू में कुछ लिखा था. फिर सुजाता बाइपास, तारेगना मोनस्ट्री में भी ब्लास्ट की सूचना मिली. वहां पहुंचा तो रामगढ़ मोड़ पर भी विस्फोट होने की बात कही गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement