19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा बोले, शीघ्र घोषित हो नाम

पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मानव विकास संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को दिल्ली में कहा कि एनडीए को बिहार के लिए अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम जल्द घोषित करना चाहिए. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने एक दिन पहले कार्यसमिति की बैठक में उन्हें सीएम पद का दावेदार घोषित किया […]

पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मानव विकास संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को दिल्ली में कहा कि एनडीए को बिहार के लिए अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम जल्द घोषित करना चाहिए.
उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने एक दिन पहले कार्यसमिति की बैठक में उन्हें सीएम पद का दावेदार घोषित किया था. इधर, सोमवार को दोपहर में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने कहा कि पार्टी ने अपनी दावेदारी की है. इसे एनडीए मान ले तो अच्छा नहीं माने तो भी अच्छा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमने गंठबंधन को बेहतर विकल्प दिया है.
रालोसपा ने विधानसभा चुनाव के लिए जो सीट का फॉमरूला दिया है, वह सही है. यह पिछले चुनाव के अनुभव पर तय किया गया है. हमलोगों की सीट में से ही मांझी या अन्य शामिल होने वाले दल को भी सीट दी जाये.
कार्यकर्ता सम्मेलन 12 जुलाई से
प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने कहा कि राज्य के सवा सौ सीटों पर पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन 12 जुलाई से शुरू हो जायेगा. इसके लिए नेताओं की टीम का गठन किया गया है.
इसके पहले ग्रुप में नेतृत्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर झा आजाद, प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हरे राम पासवान सहित अन्य नेता 12 जुलाई से 31 जुलाई तक 25 विधानसभा सीट पर सम्मेलन को संबोधित करेंगे. दूसरे ग्रुप में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुशवाहा आदि के नेतृत्व में 20 विस सीटों पर 12 जुलाई से 28 जुलाई तक कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे. तीसरे ग्रुप का नेतृत्व एमएलसी संजीव श्याम सिंह, मनोज यादव आदि करेंगे.
यह ग्रुप 12 जुलाई से दो अगस्त तक 22 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे. चौथे ग्रुप का नेतृत्व सांसद राम कुमार शर्मा 22 विधानसभा क्षेत्रों में और पांचवें ग्रुप का नेतृत्व कार्यकारी अध्यक्ष ललन पासवान आदि नेता करेंगे. यह टीम 12 जुलाई से 24 जुलाई तक 19 विधानसभा सीटों पर कार्यकर्ता सम्मेलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें