24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह उम्मीदवारों के बीच होगी विधान परिषद् चुनाव की जंग

– कोथवां (खगौल) के टिंकू यादव ने वापस लिया नामांकनसंवाददाता, पटनाविधान परिषद् की पटना स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र सीट के लिए छह उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि पर निर्दलीय उम्मीदवार टिंकू यादव द्वारा नामांकन वापस लिये जाने के बाद अब छह उम्मीदवार मैदान में शेष रह गये हैं. कोथवां […]

– कोथवां (खगौल) के टिंकू यादव ने वापस लिया नामांकनसंवाददाता, पटनाविधान परिषद् की पटना स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र सीट के लिए छह उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि पर निर्दलीय उम्मीदवार टिंकू यादव द्वारा नामांकन वापस लिये जाने के बाद अब छह उम्मीदवार मैदान में शेष रह गये हैं. कोथवां (खगौल) के टिंकू यादव ने सुबह 11.30 बजे सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ अमित कुमार के समक्ष नामांकन वापस लिया. मालूम हो कि सात जुलाई को वोट डाले जायेंगे. पटना जिले के 25 बूथों पर 5547 मतदाता सुबह आठ से शाम चार बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.आठ उम्मीदवारों ने किया था नामांकनसीट को लेकर जदयू, भाजपा, सीपीआइ व निर्दलीय समेत कुल आठ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें से स्क्रूटनी के दौरान शुक्रवार को निर्दलीय विक्की कुमार की उम्मीदवारी रद्द कर दी गयी थी. स्क्रूटनी में पाया गया कि विक्की कुमार ने अपनी उम्र 25 वर्ष बतायी है, जबकि पद के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 30 वर्ष है. वहीं, सोमवार को दूसरे निर्दलीय उम्मीदवार टिंकू यादव द्वारा नामांकन वापस लिये जाने से अब मैदान में बचे उम्मीदवारों की संख्या छह रह गयी है.इनके बीच होगा मुकाबला :- बाल्मिकी सिंह, पटेल नगर सोनारू रोड, फतुहा (जदयू)- भोला सिंह, मोसिमपुर, खुसरूपुर (भाजपा) – गोपाल रविदास, रहमतगंज, मसौढ़ी, (सीपीआइ, एमएल)- राघवेंद्र नारायण, बड़ी टैंगरेला, नौबतपुर (निर्दलीय)- रामशंकर सिंह यादव, युसुफपुर, फतुहा (निर्दलीय)- रीतलाल राय, कोथवां, खगौल, (निर्दलीय)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें