23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के विकास के लिए नौजवान आगे आयें : राजीव

काम की तलाश में युवाओं का हो रहा पलायनएकंगरसराय. सोमवार को इस्लामपुर विधायक राजीव रंजन ने राज्य की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य की स्थिति तभी ठीक होगी जब नवयुवक लड़के-लड़कियां दिशा एवं दशा देने के लिए आगे आये. इन नवयुवकों में वह ताकत है कि किसी भी परिस्थिति को […]

काम की तलाश में युवाओं का हो रहा पलायनएकंगरसराय. सोमवार को इस्लामपुर विधायक राजीव रंजन ने राज्य की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य की स्थिति तभी ठीक होगी जब नवयुवक लड़के-लड़कियां दिशा एवं दशा देने के लिए आगे आये. इन नवयुवकों में वह ताकत है कि किसी भी परिस्थिति को ठीक कर सकते हैं और अगर सही दिशा मिली तो राज्य और देश को आगे ले जा सकते हैं. श्री रंजन ने कहा कि बिहार में जो आज भ्रष्टाचार व्याप्त है वह चरम सीमा पर है. यहां की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है और उसे ठीक करने के लिए नौजवानों को आगे आना होगा. बिहार की सरकार ने नौजवानों को पंगु बना दिया है. इनकी पढ़ाई-लिखाई स्कूल और कॉलेजों में नहीं होने के कारण बिहार से बहार जाकर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ती है. नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर बनाने के बदले केवल केंद्र सरकार पर मदद नहीं करने का आरोप लगा कर राजनीति कर रहे हैं. इसलिए यहां के नौजवान तथा अपने खेतों में काम करने वाले मजदूरों को काम नहीं मिलने के कारण दूसरे प्रदेशों में बड़ी तेजी से पलायन कर रहे हैं. पलायन तीन कारणों से हो रहा है- एक बेरोजगारी, दूसरा भ्रष्टाचार और तीसरा चौपट विधि व्यवस्था. बिहार के सरकारी दफ्तर में बिना घूस दिये कोई काम नहीं बनता है. श्री रंजन ने कहा कि खराब विधि व्यवस्था के कारण महिला एवं पुरुष सुरक्षित नहीं है. नालंदा जिले के हर गांव में 18 प्रतिशत से 22 प्रतिशत घरों में ताला लग गया है जो दिन प्रतिदिन इसकी संख्या बढ़ रही है. लोगों में आम धारणा हो गयी है. इस भ्रष्टाचारी और दलालों को उखाड़ फेंकना बहुत जरूरी है. इसके लिए हर नौजवानों को दिशा व दशा बदलने के लिए आगे आना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें