एपी मार्केटिंग कंपनी से खादी का हुआ समझौतायुवाओं को खादी से जोड़ने के लिए चलेगा मुहिमग्रामीण युवाओं को मार्केटिंग में रोजगार देने की नयी पहलखादी का सफल हुआ मिशन तो बदलेगी युवाओं की तसवीरफोटो-38 (पुराना)गोपालगंज. खादी को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए खादी ग्रामोद्योग नेटवर्किंग मार्केटिंग में उतरा है. नेटवर्किंग के जरिये युवाओं को जोड़ कर एक बेहतर माहौल खादी के प्रति बनाने की तैयारी है. खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष विपिन बिहारी राय, सचिव सुरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से मीरगंज की एपी मार्केटिंग कंपनी से समझौता किया है. मीरगंज की यह कंपनी बेरोजगार युवाओं को नेटवर्किंग से जोड़ कर कमीशन पर काम करेगी. सरकार के निर्णय के बाद अब सभी सरकारी कर्मी और अधिकारी को सोमवार तथा गुरुवार को खादी पहनने की आदेश मिलने के बाद खादी को घर-घर से जोड़ने की तैयारी कर ली गयी है. सोशल नेटवर्किंग में जुड़नेवालों के लिए 51 सौ रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा गया है. खादी ग्रामोद्योग ने पहले दिन ही मार्केटिंग के क्षेत्र में रिटेल का काम शुरू किया. आनेवाले दिनों में सबकुछ ठीक ठाक रहा, तो ऑनलाइन खरीदारी भी होगी. मंत्री सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एपी मार्केटिंग कंपनी ऑन डिमांड सामान खादी के कपड़े, सत्तू, बेसन, मसाला, आचार लेगी. उन्हें मार्केट मंे शुद्धता की गारंटी के साथ उपलब्ध होगा. इस मौके पर एपी मार्केटिंग कंपनी के नागेंद्र कुमार, राम सागर, सदस्य अजय कुमार, अवधेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
नेटवर्किंग मार्केटिंग में उतरा खादी ग्रामोद्योग
एपी मार्केटिंग कंपनी से खादी का हुआ समझौतायुवाओं को खादी से जोड़ने के लिए चलेगा मुहिमग्रामीण युवाओं को मार्केटिंग में रोजगार देने की नयी पहलखादी का सफल हुआ मिशन तो बदलेगी युवाओं की तसवीरफोटो-38 (पुराना)गोपालगंज. खादी को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए खादी ग्रामोद्योग नेटवर्किंग मार्केटिंग में उतरा है. नेटवर्किंग के जरिये युवाओं को जोड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement