28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ में सहयोगी बैंकों के मजर्र का विरोध

पटना : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) में पांच सहयोगी बैंकों के मजर्र के खिलाफ ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज यूनियन ने 24 जून को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. हड़ताल में सभी बैंकों की भागीदारी होगी. इस कारण बैंकों में ताले लटके रहेंगे और एटीएम सेवा भी ठप कर दी जायेगी. हड़ताल को सफल […]

पटना : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) में पांच सहयोगी बैंकों के मजर्र के खिलाफ ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज यूनियन ने 24 जून को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. हड़ताल में सभी बैंकों की भागीदारी होगी. इस कारण बैंकों में ताले लटके रहेंगे और एटीएम सेवा भी ठप कर दी जायेगी. हड़ताल को सफल बनाने के लिए रविवार को तारामंडल के सामने सेंट्रल बैंक ऑफ यूनियन कार्यालय में सभी बैंक के नेताओं की बैठक हुई.
मजर्र देशहित में नहीं
प्रदेश बैंक कर्मचारी के नेता संजय तिवारी ने बताया कि एसबीआइ में पांच सहयोगी बैंकों की विलय प्रक्रिया जारी है. इनमें स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर तथा स्टेट बैंक ऑफ त्रवणकोर शामिल हैं. इन बैंकों की पहचान अपने-अपने क्षेत्रीय स्थानों से है, जो करोड़ों का मुनाफा दे रहे हैं. इनका मजर्र देश व जनहित में नहीं है.
पहले भी हो चुकी हड़ताल
इस मुद्दे को लेकर पहले भी 4 जून को इन बैंकों में हड़ताल हो चुकी है,जिसका दूसरे बैंकों ने नैतिक समर्थन दिया था. उन्होंने कहा कि मजर्र से इनमें कार्यरत कर्मचारी और अधिकारियों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. हड़ताल की पूर्व संध्या पर स्टेशन रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने प्रदर्शन भी होगा.
रविवार को हुई बैठक में सेंट्रल बैंक इम्प्लायज यूनियन के नेता गंगा सिंह, पंजाब नेशनल बैंक इम्प्लायज यूनियन के नेता बीके मिश्र, जयदेव मिश्र, समेत बैंकों से जुड़े नेता मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें