Advertisement
ग्रामीणों ने चोर समझ कर युवक को पीट कर मार डाला
मसौढ़ी : परसा बाजार थाना क्षेत्र खीरी मोड़ के पास ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर अर्धविक्षिप्त युवक को पीट-पीट कर मार डाला. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नितकपुर गांव निवासी सिद्धनाथ नौनिया का अर्धविक्षिप्त पुत्र चंद्रशेखर कुमार(35 वर्ष) शनिवार की रात घर से निकल कर खीरी मोड़ पहुंच गया. जहां ग्रामीणों […]
मसौढ़ी : परसा बाजार थाना क्षेत्र खीरी मोड़ के पास ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर अर्धविक्षिप्त युवक को पीट-पीट कर मार डाला. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नितकपुर गांव निवासी सिद्धनाथ नौनिया का अर्धविक्षिप्त पुत्र चंद्रशेखर कुमार(35 वर्ष) शनिवार की रात घर से निकल कर खीरी मोड़ पहुंच गया. जहां ग्रामीणों ने चोर समझ कर उसकी जम कर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल होकर गिर गया और सड़क पर तड़पता रहा.
कुछ देर बाद वहां से गुजर रही गश्ती पुलिस की नजर उस पर पड़ी. पुलिस ने उसे पुनपुन पीएचसी में रविवार की सुबह चार बजे भरती कराया, पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पीएचसी प्रभारी डॉ अमीरचंद प्रसाद ने बताया कि युवक को प्राथमिक चिकित्सा के बाद पीएमसीएच ले जाने की सलाह दी गयी, लेकिन तब तक पुलिस वहां से जा चुकी थी.
युवक की मौत के बाद परसा बाजार थाना को इसकी सूचना दी गयी. परसा बाजार थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक नंदजी प्रसाद ने बताया कि युवक की मौत पिटाई से हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement