संवाददाता, पटनागरमी में भी ट्रांसफॉर्मर लगाने की चिंता सरकार को नहीं है. इस वजह से ही 13 जिलों में 239 ट्रांसफॉर्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी. योजना एवं विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बजट में प्रावधान नहीं होने के कारण अनुशंसा के बावजूद नालंदा में एक, गया में तीन, अरवल में तीन, प चंपारण में पांच, दरभंगा में 26, अररिया में 120, मधेपुरा में पांच, सुपौल में सात, मुंगेर में 35, लखीसराय में 27 और शेखपुरा में पांच ट्रांसफॉर्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी. विभाग के संयुक्त सचिव अरविंद कुमार ने सभी जिलों के जिला योजना पदाधिकारी और सभी कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर कहा है कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. जिसमें स्वीकृत राशि से अधिक की अनुशंसा करने के कारण भोजपुर में 129, बक्सर में 12, सारण में 216, दरभंगा में आठ, समस्तीपुर में 31 ट्रांसफॉर्मर नहीं लग सका है. वहीं अनुशंसा से अधिक राशि के बजट मिलने की सहमति नहीं मिलने के कारण दरभंगा में 15 और लखीसराय में 13 ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा. जनप्रतिनिधियों के मौखिक निर्देश पर अरवल में 27, सीवान में 133, और मधुबनी में 242 ट्रांसफार्मर नहीं स्थापित किया गया है. सिर्फ रोहतास में चार और बांका में नौ ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत स्वीकृति मिली है.
BREAKING NEWS
बजट में प्रावधान नहीं होने के कारण नहीं लगेंगे 239 ट्रांसफॉर्मर
संवाददाता, पटनागरमी में भी ट्रांसफॉर्मर लगाने की चिंता सरकार को नहीं है. इस वजह से ही 13 जिलों में 239 ट्रांसफॉर्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी. योजना एवं विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बजट में प्रावधान नहीं होने के कारण अनुशंसा के बावजूद नालंदा में एक, गया में तीन, अरवल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement