– ट्रेन कैंसिल होने से यात्रियों ने उपमैनेजर चेंबर में किया हंगामा- दूसरे स्कै्रच रैक आने पर डेढ़ घंटे बाद खुली ट्रेन संवाददाता, पटनापटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रविवार को अचानक रद्द होने से नाराज यात्रियों ने पटना जंकशन पर लगभग आधे घंटे तक हंगामा किया. सिकंदराबाद एक्सप्रेस से जानेवाले यात्री अपने निर्धारित समय 12 बजे से पहले ही पटना जंकशन पहुंच गये. प्लेटफॉर्म नंबर दो पर जैसे ही यात्री ट्रेन पर बैठने के लिए गये, वहां पता चला कि ट्रेन नहीं जायेगी और उसे रद्द कर दिया गया है. बिना सूचना दिये ट्रेन रद्द होने से नाराज यात्रियों ने पटना जंकशन पर बवाल किया. यात्री प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित उप स्टेशन मैनेजर चेंबर में पहुंचे और अपना कन्फर्म टिकट दिखा कर नारेबाजी करने लगे. बढ़ते हंगामे को देख मौके पर आरपीएफ व जीआरपी की टीम पहुंची और हंगामा शांत कराने लगे. बावजूद यात्रियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. यात्रियों ने बताया कि दो से तीन माह पहले टिकट कटाने के बाद भी ट्रेन को रद्द कर दिया जा रहा है. यात्री वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रहे थे. बढ़ते हंगामे की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दी गयी. इसके बाद आनन-फानन में अलग से स्कै्रच रैक लाया गया. दूसरी ट्रेन आने के बाद यात्रियों का गुस्सा शांत हुआ और वह प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ट्रेन का इंतजार करने के लिए चले गये. दूसरी ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर दो से 1.30 मिनट पर सिकंदराबाद के लिए रवाना किया गया.
BREAKING NEWS
बिना सूचना पटना-सिकंदराबाद रद्द, हंगामे पर आयी दूसरी रैक
– ट्रेन कैंसिल होने से यात्रियों ने उपमैनेजर चेंबर में किया हंगामा- दूसरे स्कै्रच रैक आने पर डेढ़ घंटे बाद खुली ट्रेन संवाददाता, पटनापटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रविवार को अचानक रद्द होने से नाराज यात्रियों ने पटना जंकशन पर लगभग आधे घंटे तक हंगामा किया. सिकंदराबाद एक्सप्रेस से जानेवाले यात्री अपने निर्धारित समय 12 बजे से पहले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement