पटना: केंद्रीय विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह गुरुवार को होगा. इसमें उपराष्ट्रपति मो हामिद अंसारी के साथ विवि की कुलाधिपति सह लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार शामिल होंगी. राज्यपाल डीवाइ पाटील व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके विशिष्ट अतिथि होंगे. दीक्षांत समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गयी हैं. समारोह में 156 पीजी छात्रों को डिग्री देकर सम्मानित किया जायेगा. इनमें तीन छात्रों को गोल्ड मेडल भी दिया जायेगा.
फैकल्टी की समस्या नहीं
कार्यक्रम में शामिल होने पटना आयीं विवि की कुलाधिपति मीरा कुमार ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि बिहार में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कई चुनौतियां हैं. हमें पूरी प्रतिबद्धता के साथ उन चुनौतियों से सामना करना होगा. कई दशक पहले बिहार के विश्वविद्यालयों में लोग पढ़ने आया करते थे. एक बार फिर वह दौर लौटे, इसमें केंद्रीय विवि की भी अहम भूमिका होगी. देश के 16 केंद्रीय विवि में से एक पटना के विवि में दीक्षांत समारोह का आयोजन होना बड़ी उपलब्धि है. यह पहला विश्वविद्यालय है, जहां आर्ट एंड क्राफ्ट में पीजी की पढ़ाई होती है.
विवि के लिए पहले जमीन को लेकर अनिश्चितता का माहौल था. गया में जमीन उपलब्ध हो चुका है. गया से 40 किमी दूर केंद्रीय विवि का कैंपस होगा. फैकल्टी की कोई समस्या नहीं होगी. अब तक के अधिकतर विवि शहरी क्षेत्र में हैं. चंद विवि ही ग्रामीण आबादी में हैं. गया में खुलनेवाला केंद्रीय विवि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के बीच उच्च शिक्षा के प्रतिशत की खाई को पाटने में सहायक होगा. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए हमें और काम करने होंगे. हमारी पहली चुनौती है उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बिहार से पलायन रोकना. उसके बाद दूसरी कोशिश होगी कि बिहार के बाहर से भी छात्र केंद्रीय विवि में पढ़ने आएं.