21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा जदयू सम्मेलन: नीतीश ने किया आह्वान संकल्प लें, भाजपा के अहं को करें चकनाचूर

पटना: युवा जदयू के राज्यस्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र सरकार और भाजपा पर जम कर बरसे. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित युवा सम्मेलन में उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही संयम खोकर भाजपा हार स्वीकार कर चुकी है. अब इसे बुरी हार में तब्दील करना है. बिहार के युवा यहां […]

पटना: युवा जदयू के राज्यस्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र सरकार और भाजपा पर जम कर बरसे. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित युवा सम्मेलन में उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही संयम खोकर भाजपा हार स्वीकार कर चुकी है. अब इसे बुरी हार में तब्दील करना है.

बिहार के युवा यहां भाजपा का हिसाब किताब लगा देंगे तो वे केंद्र में भी पांच साल तक नहीं टिक पायेंगे. उन्होंने भाजपा का दिल्ली विधानसभा चुनाव वाला हाल कर देने और इसके लिए मन बनाने का आह्वान किया. युवाओं से पूछा है कि क्या वे बिहार में झारखंड की तरह सरकार चाहते हैं? केंद्र से व्हाट्स ऐप के जरिये मैसेज आ जा रहा है कि क्या करना है.

नोटिफिकेशन पहले निकल जाता है और फाइल में साइन बाद में होती है. क्या बिहारियों में दम नहीं कि हम अपने बूते सरकार चला सकते हैं? भाजपा में कोई दम नहीं है. केंद्र से आदेश-निर्देश आ गया तो उस हुक्म का पालन कर रहे हैं. अगर उनका ठिकाना होता तो मुख्यमंत्री उम्मीदवार का नाम घोषित करते. अब देखना है कि कौन ज्यादा हुक्मरान (हुक्म मानता है) हैं जिसे यह मौका मिलेगा. उन्होंने भाजपा के अहंकार को चकनाचूर करने का भी संकल्प दिलाया. भाजपा के पैर के नीचे से जमीन खिसक रही है, तो परेशान हो रहे हैं. सोनिया गांधी, राहुल गांधी, लालू प्रसाद और हमको गाली दी जा रही है. भाजपा नेता नर्वस हो गये हैं. उन्हें अपनी जुबान पर नियंत्रण नहीं है. मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री श्रवण कुमार, रामलखन राम रमण, ललन सिंह, सांसद आरसीपी सिंह, पूर्व विधायक सतीश कुमार, विधायक नीता चौधरी, रत्नेश सदा, युवा जदयू के अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह सेतु, राघव धर्मेद्र सिंह, मुकेश कुमार सिंह, प्रवक्ता बिट्ट आदि थे.

होर्डिग लग गयी तो नहीं हो रहा बरदाश्त
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के नेता अब होर्डिग पर बयान दे रहे हैं. पिछले चुनाव से पहले उनकी ही होर्डिग दिखायी दे रही थी. होर्डिग के जरिये ही ऑनलाइन मेंबर भी बना रहे थे. किसी और का अब लग गया तो उन्हें बरदाश्त नहीं हो रहा है. बढ़ता रहे बिहार को होर्डिग के जरिये हम चाहते हैं कि बिहार बढ़ता रहे, लेकिन भाजपा वाले चाहते हैं कि बिहार पिछड़ता रहे. भाजपा जब यह सब करती थी तो अच्छा था. पहले जदयू का ध्यान इन सब चीजों पर नहीं था. अब आ गया है. 10-20 जगह पर मेरा चेहरा दिख रहा है तो उन्हें परेशानी हो रही है. असली परेशानी तो है कि उनके आका (अमित शाह) आने वाले हैं. उनका होर्डिग नहीं लगेगा तो कहीं यहां के लोगों की छुट्टी ना हो जाये, इसका उन्हें डर है.
टिकट लेने में नहीं उलङों : वशिष्ठ
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि किसी भी पार्टी का युवा महत्वपूर्ण होता है. युवा जदयू जितना मजबूत होगा, जदयू उतना ही मजबूत होगा. आज टिकट लेने के लिए युवा ज्यादा जोर दे रहे हैं. इसमें वे उलङो नहीं. टिकट के फेर में फंसियेगा तो युवा संगठन को रसातल में ले जाइयेगा. सत्ता मिलती है कर्म, मेहनत और लक्ष्य से.
धोखा कर रहा केंद्र : श्रवण कुमार
संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार के साथ केंद्र सरकार धोखा कर रही है. केंद्र सरकार बिहार के विकास को रोक रही है. उस आनेवाले चुनौती का हमें जवाब देना होगा.
भटकाने की साजिश
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में युवाओं को सही राह से भटकाने और भड़काने की साजिश हो रही है. युवा जाति, धर्म व भावना में बह जायें और बाकी चीजों को भूल जायें. युवा को विचारवान होना चाहिए. 90 के दशक से उदारीकरण आया तो लोगों को विचारविहीन बना दिया गया.
जनधन योजना फेल
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना- मेरा खाता भाग्य विधाता’ हवा-हवाई किला है. 15.59 करोड़ खाता धारकों में जीवन बीमा का लाभ मात्र 152 लोगों को मिला. दुर्घटना बीमा से मात्र 108 लोग लाभान्वित हुए, ओवर ड्राफ्ट का लाभ मात्र 8000 लोग ही उठा सके.
केंद्र के वादे अधूरे
नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र को बिहार में वोट मांगने का अधिकार नहीं है.लोकसभा चुनाव के समय जिस प्रकार के वादे किये थे, उसे तो अब तक पूरा नहीं किया तो वे कैसे वोट मांग सकते हैं. रोजगार नहीं दिया, किसानों को कुछ नहीं मिला, बिहार के लिए कुछ नहीं किया?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें