संवाददाता. पटना.भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह योग कार्यक्रम में भाग लेने शनिवार की रात आठ बजे पटना पहुंचे. यहां पहुंचने पर उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंत्रणा की. एयरपोर्ट से अमित शाह का काफिला सीधे चाणक्या होटल पहुंचा. भाजपा अध्यक्ष रविवार की सुबह मोइनुल हक स्टेडियम में पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं समेत 20 हजार लोगों के साथ योग करेंगे.एयरपोर्ट पर अमित शाह की अगवानी करने के लिए स्वागत करने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव, सांसद डॉ सीपी ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह, विधायक रामेश्वर चौरसिया, विधायक अरुण सिन्हा, विधान पार्षद संजय मयूख आदि मौजूद थे. एयरपोर्ट पर बिहार नेशनल पार्टी और लोजपा के कार्यकर्ताओं ने भी शाह का स्वागत किया और उनके जिंदाबाद के नारे लगाये. अमित शाह से होटल में भी कई भाजपा नेता मिले. शाह का रविवार को व्यस्त कार्यक्रम है. वह सुबह छह बजे मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पार्टी नेताओं के साथ कई दौर की बैठक करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय के आवास पर निर्धारित कोर कमेटी की बैठक में विधानसभा चुनाव और सहयोगी दलों के साथ सीटों के तालमेल पर पार्टी नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. विधान परिषद चुनाव में पार्टी को कैसे अधिक-से-अधिक सफलता मिले इस पर भी चर्चा होगी.
BREAKING NEWS
भाजपाध्यक्ष अमित साह पहुंचे पटना, हुआ भव्य स्वागत
संवाददाता. पटना.भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह योग कार्यक्रम में भाग लेने शनिवार की रात आठ बजे पटना पहुंचे. यहां पहुंचने पर उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंत्रणा की. एयरपोर्ट से अमित शाह का काफिला सीधे चाणक्या होटल पहुंचा. भाजपा अध्यक्ष रविवार की सुबह मोइनुल हक स्टेडियम में पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं समेत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement