22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यहां ले सकते हैं नामांकन

परिणाम के साथ हील शुरू हुई दाखिले की दौड़संवाददाता,पटनामैट्रिक परिणाम आ चुका है. इसके आते ही छात्र-छात्राओं के बेहतर स्कूलों की तलाश शुरू हो जायेगी. इसके लिए स्कूलों की भी तैयारी है. सभी स्कूलों में सोमवार से आवेदन भी मिलने लगेंगे. ऐसे में छात्र-छात्राओं के इन उधेड़बुन के लिए राजधानी के टॉप प्लस टू सरकारी […]

परिणाम के साथ हील शुरू हुई दाखिले की दौड़संवाददाता,पटनामैट्रिक परिणाम आ चुका है. इसके आते ही छात्र-छात्राओं के बेहतर स्कूलों की तलाश शुरू हो जायेगी. इसके लिए स्कूलों की भी तैयारी है. सभी स्कूलों में सोमवार से आवेदन भी मिलने लगेंगे. ऐसे में छात्र-छात्राओं के इन उधेड़बुन के लिए राजधानी के टॉप प्लस टू सरकारी स्कूलों के जानकारी दी जा रही है. जहां वे अपने मन पसंदीदा संकायों में पढ़ाई कर सकेंगे. ऐसे ही कुछ खास स्कूलों के नाम व संकायों को जानें. राजधानी के टॉप स्कूलों के नाम 1.बीएन कॉलेजिएट संकायसीटसाइंस -240 आर्ट्स -180कॉमर्स -402.पटना कॉलेजिएट संकाय सीटसाइंस -240आर्ट्स -120कॉमर्स -1203.पटना मिलर हाई स्कूल संकाय सीटसाइंस -240ऑट्स -120वोके शनल1004.केबी सहाय प्लस टू हाई स्कूलसंकायसीटसाइंस -180 आर्ट्स -605. पीएन एंगलो संकायसीटसाइंस -240कॉमर्स-180आर्ट्स -1206. शास्त्री नगर गर्ल्स हाई स्कूल संक ायसीट साइंस – 120आर्ट्स -180कॉमर्स -607. बांकी पुर गर्ल्स हाई स्कूल संकायसीटसाइंस -200आर्ट्स -200वोकेशनल -1008.जीडी पाटलिपुत्रा हाई स्कूल संकायसीटसाइंस -260आर्ट्स -1409.शहीद राजेंद्र प्रसाद हाई स्कूल संकाय सीटसाइंस 160आर्ट्स -16010.बालक उच्च विद्यालय, शास्त्री नगरसंकायसीटसाइंस256आर्ट्स128वोकेशनल75 आवेदन फार्म कीमत -50 साथ में प्रॉस्पेक्टस संकाय के अनुसार फीस प्रति वर्षसाइंस -1105 रुपयेआर्ट्स-825 रुपये( प्रैक्टिकल विषयों के लिए 1025)कॉमर्स-825 रुपयेवोकेशनल-1105 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें