Advertisement
उत्तर पुस्तिका के साथ छेड़छाड़ पर समिति गंभीर, होगी कार्रवाई
68 सीटें, मात्र चार की हुई नियुक्ति पटना : पटना जिले के पूर्व में हुए 34 हजार 540 शिक्षकों के रिक्त पदों पर शुक्रवार को बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर में काउंसेलिंग हुई. इसमें 68 पदों पर मात्र चार की नियुक्ति की गयी. इससे कुल 64 सीटें खाली रह गयीं. जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार […]
68 सीटें, मात्र चार की हुई नियुक्ति
पटना : पटना जिले के पूर्व में हुए 34 हजार 540 शिक्षकों के रिक्त पदों पर शुक्रवार को बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर में काउंसेलिंग हुई. इसमें 68 पदों पर मात्र चार की नियुक्ति की गयी. इससे कुल 64 सीटें खाली रह गयीं.
जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार रिक्त सीटों पर नियुक्ति ली गयी. इसमें सामान्य शिक्षक के तीन व उर्दू में एक अभ्यर्थी ही पहुंच सकें. साथ ही उन्होंने बताया कि रिटायरमेंट की उम्र पार कर चुके अभ्यर्थियों को छोड़ शेष सभी शिक्षकों की नियुक्ति की जानी थी. इसमें करीब 11 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनकी आयु समाप्त होने से उन रिक्तियों पर नियुक्ति नहीं की जा सकी. शिक्षा विभाग द्वारा 2012 के काउंसेलिंग में अनुपस्थित अभ्यर्थियों की रिक्त पड़े सीटों पर नियुक्ति किया जाना था.
इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा कुल 79 रिक्त पदों पर बहाली निकाली गयी. वेबसाइट पर सूचना जारी की गयी थी. इसमें सामान्य शिक्षक के लिए 57 रिक्तियों पर उर्दू में 19 व विकलांग के तीन सीटों पर नियुक्ति ली जानी थी.
डीइओ चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार रिक्त सीटों पर नियुक्ति ली गयी है. इसके लिए वर्ष 2012 के काउंसेलिंग में अनुपस्थित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर डाल दी गयी है. उन्होंने बताया कि रिटायरमेंट की उम्र पार कर चुके अभ्यर्थियों को छोड़ शेष सभी शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. इसमें करीब 11 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनकी आयु समाप्त होने से उन रिक्तियों पर नियुक्ति नहीं की जायेगी. इसमें सामान्य में 11 शिक्षक व उर्दू में एक शिक्षक हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement