– विप चुनावों की हुई स्क्रूटनी संवाददाता, पटना विधान परिषद् के चुनावों में पटना जिले से विक्की कुमार की उम्मीदवारी रद्द कर दी गयी है. शुक्रवार को समाहरणालय में हुई स्क्रूटनी में पाया गया कि विक्की कुमार ने अपनी उम्र 25 वर्ष बतायी है. जबकि इसके लिए न्यूनतम उम्र सीमा तीस वर्ष है. इस कारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभय कुमार सिंह ने विक्की कुमार के नामांकन को निरस्त कर दिया. आरपीए एक्ट 1950 के तहत इस बाबत सूचना भी जारी कर दी गयी है. डीएम अभय कुमार सिंह, चुनाव आयोग के आब्जर्वर 1983 बैच के आइएएस सुनील कुमार और सदर एसडीओ अमित कुमार की उपस्थिति में सभी आठ उम्मीदवारों के सामने स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी की गयी. सभी से ऑब्जेक्शन भी पूछा गया. कोई आब्जेक्शन नहीं मिलने के बाद स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी हो गयी. अब 22 जून को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि के बाद ही मैदान में बचे अंतिम उम्मीदवारों को लेकर फैसला होगा. फिलहाल कुल सात उम्मीदवारों के बीच विधान परिषद चुनाव के लिए दो-दो हाथ होंगे.
विक्की कुमार की उम्मीदवारी हुई रद्द
– विप चुनावों की हुई स्क्रूटनी संवाददाता, पटना विधान परिषद् के चुनावों में पटना जिले से विक्की कुमार की उम्मीदवारी रद्द कर दी गयी है. शुक्रवार को समाहरणालय में हुई स्क्रूटनी में पाया गया कि विक्की कुमार ने अपनी उम्र 25 वर्ष बतायी है. जबकि इसके लिए न्यूनतम उम्र सीमा तीस वर्ष है. इस कारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement