Advertisement
इस बार भी डूबेगा राजेंद्र नगर, कंकड़बाग में राहत
पटना: पिछले साल की तरह इस बार भी मॉनसून में राजेंद्र नगर डूब जायेगा. हालांकि इस बार कंकड़बाग इलाके को राहत मिलेगी और यहां से बारिश का पानी आठ से दस घंटे में निकल जायेगा. दरअसल, सैदपुर नहर को दुरुस्त नहीं किये जाने से राजेंद्र नगर का पानी नहीं निकल पायेगा. वहीं, योगीपुर व पहाड़ी […]
पटना: पिछले साल की तरह इस बार भी मॉनसून में राजेंद्र नगर डूब जायेगा. हालांकि इस बार कंकड़बाग इलाके को राहत मिलेगी और यहां से बारिश का पानी आठ से दस घंटे में निकल जायेगा. दरअसल, सैदपुर नहर को दुरुस्त नहीं किये जाने से राजेंद्र नगर का पानी नहीं निकल पायेगा. वहीं, योगीपुर व पहाड़ी स्थित संप हाउस को दुरुस्त कर दिये जाने से कंकड़बाग इलाके को फायदा होगा. नगर निगम भले ही पूरे साल शहर को जलजमाव से मुक्त करने में जुटा रहा, लेकिन इसका ज्यादा असर नहीं दिख रहा है. इस कारण लोगों को परेशान होना पड़ेगा.
सैदपुर नहर की समस्या अब भी है जस-की-तस
पिछले वर्ष मॉनसून में राजेंद्र नगर में जलजमाव की समस्या बनी थी. इसका कारण था सैदपुर नहर में समुचित पानी का बहाव नहीं होना. साथ ही शनिचरा पुल भी धंस गया था और रामपुर के समीप पानी का ओवर फ्लो हो रहा था. इस वर्ष भी ये समस्याएं बरकरार हैं. सैदपुर संप से पानी सैदपुर नहर में फेंका जायेगा, लेकिन नहर से समुचित पानी का प्रवाह होगा नहीं हो सकेगा, क्योंकि निगम ने न तो नहर को दुरुस्त ही कराया है और न ही उसमें जमा सिल्ट को बाहर निकलवाया है. बीआरजेपी के अभियंता भी मान रहे हैं कि जलजमाव की समस्या बनेगी.
योगीपुर व पहाड़ी संप हाउस की बढ़ायी क्षमता
निगम क्षेत्र में बीआरजेपी के 24, नगर निगम के 11 और एनबीसीसी के दो पंपिंग केंद्र है. पिछली बार एनबीसीसी के संप हाउस बंद थे. सैदपुर नहर व योगीपुर संप से चैनल के माध्यम से पहाड़ी संप हाउस तक पहुंचा पानी बाहर नहीं निकल पा रहा था. इस बार एनबीसीसी के योगीपुर व पहाड़ी स्थित संप हाउस को दुरुस्त कर लिया गया है. इस संप हाउस की क्षमता एक सेकेंड में 5400 लीटर पानी बाहर फेंकने की है.
नौ संप हाउस का सहारा
निगम क्षेत्र में बारिश की पानी को शहर से बाहर फेंकने के लिए नौ स्थानों पर संप हाउस बनाये गये हैं. इन सभी संप हाउसों में विद्युत पंप के साथ डीजल पंप भी लगाया गया है, जिसको बीआरजेपी के अभियंताओं ने मॉनसून से पहले दुरुस्त कर लिया है. इसमें कुर्जी, राजपुर पुल पर नया व पुराना, मंदिरी नया व पुराना, अंटा घाट, कृष्णा घाट और पहाड़ी में नया व पुराना स्थापित है. इन सभी संप हाउसों में स्थापित विद्युत पंप की क्षमता 2719.88 एमएलडी है. वहीं, विद्युत व डीजल पंप को मिला कर पानी बाहर फेंकने की क्षमता 5175.18 एमएलडी है.
मॉनसून के दौरान बारिश के पानी की निकासी को लेकर सभी संप हाउसों को दुरुस्त कर लिया है. पिछले वर्ष जैसी स्थिति इस बार नहीं बनने दी जायेगी. एनबीसीसी संप हाउस को भी चालू कर दिया गया है. हालांकि सैदपुर नहर को अब तक दुरुस्त नहीं किया गया है. इससे राजेंद्र नगर में थोड़ा समस्या हो सकती है.
शीर्षत कपिल अशोक, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement