इसके बाद स्कार्पियो के चालक गाड़ी से नीचे उतरा और युवक को गाली-गलौज करने लगा. इसका वैन चालक ने विरोध किया. इसके बाद स्कार्पियो में बैठे बॉडी गार्ड नीचे उतर आया और युवक से भिड़ गया. इसके बाद चालक को छोड़ युवक अंगरक्षक के कार्यशैली का विरोध करने लगा.
हंगामा बढ़ता देख वैन में सवार दोनों महिला भी गाड़ी से नीचे उतर आयी और बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. उपरि सेतु पर हंगामा की यह स्थिति लगभग दस मिनट तक बनी थी. जाम लगने से दूसरे वाहनों को भी काफी परेशानी हुई. बाद में चालकों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.