राज्य सरकार से जमीन उपलब्ध कराने पर बढ़ेगी आगे की प्रक्रियासंवाददाता, पटनापटना के बाद बिहार में दूसरा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) उत्तर बिहार में स्थापित होगा. वर्ष 2015-16 के केंद्रीय बजट में इसकी घोषणा की गयी थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इच्छा जतायी है कि नया एम्स उत्तर बिहार में स्थापित किया जाये. हमने इसके लिए राज्य सरकार से जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. जमीन मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. उन्होंने बताया कि एम्स के एक्ट में प्रावधान है कि नये संस्थान की स्थापना किसी पुराने संस्थान में नहीं की जायेगी. जो भी एम्स होगा, उसका स्वरूप नया होगा. उन्होंने बताया कि पटना एम्स के अधिकार में वृद्धि की गयी है. पहले सभी कार्यों के लिए क्लियरेंस दिल्ली से लेना पड़ता था. अब पटना एम्स को अधिकार होगा कि वह खुद निर्णय ले सकेगा. केंद्र सरकार पटना एम्स को पूरी संसाधन देने को तैयार है, जिससे कि दिल्ली स्थित एम्स का लोड कम हो. राज्य सरकार की तारीफ भी कीनड्डा ने कहा कि राज्य में जेइ व एइएस के मरीजों में कमी आयी है. इस दिशा में राज्य सरकार का काम सराहनीय है. मुख्यमंत्री ने भी आश्वासन दिया है कि इसमें कोई शिथिलता नहीं होगी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण में सात टीकों के अलावा चार अन्य बीमारियों के टीकों को भी शामिल किया जायेगा. सितंबर -अक्तूबर से नये टीकों के शामिल किये जाने की पहल की जा रही है. बिहार में 44 प्रखंड हैं, जो कालाजार से पीडि़त हैं. इस पर फोकस कर काम करने का आश्वासन राज्य सरकार से मिला है.
BREAKING NEWS
उत्तर बिहार में होगा दूसरा एम्स
राज्य सरकार से जमीन उपलब्ध कराने पर बढ़ेगी आगे की प्रक्रियासंवाददाता, पटनापटना के बाद बिहार में दूसरा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) उत्तर बिहार में स्थापित होगा. वर्ष 2015-16 के केंद्रीय बजट में इसकी घोषणा की गयी थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इच्छा जतायी है कि नया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement