लाइफ रिपोर्टर@पटनागीत, संगीत , नाटक जैसे कई तरह की प्रस्तुति एक साथ देखने को मिली कालिदास रंगालाय में, जहां गुरूवार को प्रख्यात रंगशिल्पी आर के गोल्डी के द्वितीय पुण्यतिथी मनायी गयी. इस अवसर पर संस्कार भारती, बिहार प्रदेश और सवेरा जन उत्थान सामाजिक संस्थान द्वारा त्रिदिवसीय बाल नाट्य महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन आनंद प्रकाश सिंह, शुभचंद्र सिन्हा, मिथिलेश सिंह और अजीत चौधरी द्वारा किया गया, जिन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले आर के गोल्डी को याद करते हुए उनकी जिंदगी से जुड़े कई बातों का जिक्र किया. इसके बाद यहां छोटी बच्चियों द्वारा सरस्वती वंदना पर कत्थक प्रस्तुत कर के सब का मन मोह लिया. नाटक में दिखी एकता और अखंडताइस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मिथिलेश सिंह द्वारा लिखित और रवि मिश्रा द्वारा लिखित नाटक यही सच है का मंचन किया गया. यह नाटक अरोरा पब्लिक स्कूल(न्यू एतबारपुर) के बच्चों द्वारा पेश किया गया. नाटक में बच्चों की एक्टिंग को देख मौजूद दर्शकों ने भरपूर तालियों से उनका हौसला बढ़ाया. इस नाटक में एकता और अखंडता को दर्शाते हुए देश भक्ति का संदेश देने का प्रयास किया गया. नाटक में हिदंू, मुसलिम, सिख,ईसाई के लोगों की कहानी दिखायी गयी. मंच परभारत माता, अंशु राज सिन्हाराक्षस, अभिषेक कुमारसिख- गौतम कुमारमुसलिम- अभय कुमारक्रिश्चन- शिवम कुमारहिंदू- प्रियांशू राजछोटा बच्चा- कन्हैया, अमन, आरव
हुआ तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव का आयोजन
लाइफ रिपोर्टर@पटनागीत, संगीत , नाटक जैसे कई तरह की प्रस्तुति एक साथ देखने को मिली कालिदास रंगालाय में, जहां गुरूवार को प्रख्यात रंगशिल्पी आर के गोल्डी के द्वितीय पुण्यतिथी मनायी गयी. इस अवसर पर संस्कार भारती, बिहार प्रदेश और सवेरा जन उत्थान सामाजिक संस्थान द्वारा त्रिदिवसीय बाल नाट्य महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement