संवाददाता, पटना रमजान के नजदीक आते ही राजधानी के बाजार सज गये हैं. चहल-पहल शुरू हो गयी है. लोगों ने रमजान की खरीदारी भी शुरू कर दी है. वहीं, मसजिदों में तरावीह की नमाज के लिए भी तैयारी शुरू हो गयी है. बाजार में खजूर, सेवई, देसी टोपी से लेकर राजस्थान का मिस्वाक भी उपलब्ध है. इराक तक के खजूरों की बहार : रमजान को लेकर सऊदी अरब से लेकर इराक तक के खजूरों की बहार है. वैसे तो खजूर यहां साल भर बिकता है, लेकिन सर्वाधिक खजूर की बिक्री इसी महीने में होती है. रमजान के लिए कई किस्मों के खजूर बाहर से मंगाये जाते हैं. पटना व आसपास के जिले के व्यापारी इसे खरीदने यहां आ रहे हैं. न्यू मार्केट स्थित राजा ड्राइ फ्रूट के मो. इकबाल ने बताया कि खजूर की सबसे बेहतर किस्म अजबा है. काफी महंगा होने के कारण लोग इसे शौकिया तौर पर खरीदते हैं. इसकी कीमत 2,400 रुपये प्रति किलो है. बगदादी खजूर 650 रुपये, बरारी डेट्स 500 रुपये एवं लोकल खजूर 80 रुपये प्रति किलो है. बाजार में हाथ से बना कलकतिया लच्छा 150 रुपये, लोकल डालडा वाला 90 से 100 रुपये, रिफाइन वाला 120 रुपये, बनारसी पैकेट वाला 50 रुपये में उपलब्ध है. मिस्वाक 10 से 15 रुपये प्रति पीस : अमूमन मसजिदों में तरावीह की नमाज के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. भारत के मिस्वाक (दतुअन) के अलावा भी कई अन्य सामान उपलब्ध हंै. यह मिस्वाक 10 से 15 रुपये प्रति पीस की दर से बिक रहा है. ये मिस्वाक पैकिंग में उपलब्ध हंै. रमजान माह के दौरान कई और सामान आने की उम्मीद है. सोहराब बुक डिपो के मो. तौसीफ ने बताया कि भारत व पाकिस्तान का जयनमाज भी आया है. यह 100 से लेकर 500 रुपये में उपलब्ध है.
BREAKING NEWS
सज गया रमजान का बाजार, चहल-पहल
संवाददाता, पटना रमजान के नजदीक आते ही राजधानी के बाजार सज गये हैं. चहल-पहल शुरू हो गयी है. लोगों ने रमजान की खरीदारी भी शुरू कर दी है. वहीं, मसजिदों में तरावीह की नमाज के लिए भी तैयारी शुरू हो गयी है. बाजार में खजूर, सेवई, देसी टोपी से लेकर राजस्थान का मिस्वाक भी उपलब्ध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement