जुलाई के अनाज का उठाव जून में करने की हिदायतसंवाददाता, पटनाखाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि राज्य सरकार खाद्यानों की कालाबाजारी बरदाश्त नहीं करेगी. वे सचिवालय सभा कक्ष में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक और राज्य खाद्य निगम की राज्य स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत खाद्यान्नों की कालाबाजारी के मामले में कठोर कार्रवाई की जाये. कालाबाजारी को लेकर जिलावार व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में की गयी छापेमारी और दर्ज प्राथमिकी की विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्य की शिथिलता बरतनेवाले पदाधिकारियों पर भी सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. रजक ने पदाधिकारियों को जुलाई माह के खाद्यान्न का उठाव हर हाल में 30 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया. प्रबंध निदेशक, जिला प्रबंधक और राज्य खाद्य निगम को इस कार्य में आ रही अड़चनों को अविलंब दूर करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अनाज उठाव में देरी के लिए जिम्मेदार पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी. अधिकारियों को फूड कैलेंडर को सख्ती से पालन करने का निर्देश देते हुए रजक ने कहा कि वैसे जिला आपूर्ति पदाधिकारियों के वेतन रोके जायेंगे जिसने खाद्यान्न वितरण के काम के गंभीरता से नहीं लिया है. रजक ने रिक्त जन वितरण प्रणाली के दुकानों के लिए अविलंब लाइसेंस जारी करने के काम को जून के अंत तक पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिना जीपीएस लगे वाहनों के परिवहन खर्च का भुगतान नहीं किया जायेगा. बैठक में विभागीय प्रधान सचिव पंकज कुमार, प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार सिंह, अपर सचिव शैलेंद्र कुमार चौधरी आदि शामिल थे.
कालाबाजरी बरदाश्त नहीं : श्याम
जुलाई के अनाज का उठाव जून में करने की हिदायतसंवाददाता, पटनाखाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि राज्य सरकार खाद्यानों की कालाबाजारी बरदाश्त नहीं करेगी. वे सचिवालय सभा कक्ष में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक और राज्य खाद्य निगम की राज्य स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement