नयी दिल्लीवित्त मंत्री अरुण जेटली ने ‘मोदीगेट’ मामले में मंगलवार को नुकसान को कम करने के प्रयास के तहत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का खुल कर बचाव किया, दूसरी ओर इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे दिन भी कांग्रेस के निशाने पर रहे. ललित मोदी की मदद से जुड़े विवाद के खड़े होने के दो दिन बाद गृह मंत्रालय में जेटली, सुषमा और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुलाकात की और करीब एक घंटे तक इस मुद्दे पर चर्चा की। इसके बाद सिंह और जेटली ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.जेटली ने कहा, सभी आरोप बेेबुनियाद हैं. उन्होंने (सुषमा) ने जो कुछ किया, नेक नीयत से किया.” गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में वित्त मंत्री ने कहा, ”उन्होंने सद्भावना के तहत काम किया. पूरी सरकार और पार्टी इस मुद्दे पर एक है. इस बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए. बीते रविवार को ललित मोदी की मदद का प्रकरण सामने आने के बाद जेटली की ‘चुप्पी’ को लेकर अटकलों का बाजार गरम था. यहां तक कि भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने उनकी भूमिका पर इशारों-इशारों में सवाल उठाये थे.ऐसी खबरें रही हैं कि वित्त मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के बीच इसको लेकर बहस है कि ललित मोदी का पासपोर्ट को निरस्त किये जाने के फैसले को रद्द करने के दिल्ली हाइकोर्ट के आदेश के खिलाफ किसे अपील करनी चाहिए। हाइकोर्ट का आदेश पिछले साल अगस्त में आया था.
BREAKING NEWS
सुषमा के बचाव में आगे आये जेटली
नयी दिल्लीवित्त मंत्री अरुण जेटली ने ‘मोदीगेट’ मामले में मंगलवार को नुकसान को कम करने के प्रयास के तहत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का खुल कर बचाव किया, दूसरी ओर इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे दिन भी कांग्रेस के निशाने पर रहे. ललित मोदी की मदद से जुड़े विवाद के खड़े होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement