– रिश्तेदार के यहां गया था पूरा परिवार, मंगलवार की सुबह हुई चोरी की जानकारी – राजीव नगर थाने के रोड नंबर 23 की घटना संवाददाता, पटनाराजीव नगर थाने के रोड नंबर 23 में वैशाली के सांसद रामा सिंह के सरकारी अंगरक्षक संतोष कुमार सिंह के आवास से चोरों ने करीब आठ लाख के गहने व 28 हजार नकद गायब कर दिया है. संतोष सिंह को इसकी जानकारी मंगलवार की सुबह में हुई, जब वे अपने रिश्तेदार के भूतनाथ स्थित आवास से पत्नी व बच्चों के साथ वापस लौटे. वे सोमवार की शाम वहां गये थे, जबकि पत्नी व बच्चे तीन दिन पहले ही मामा के घर गये थे. वे एक साल से अंजना अग्रवाल के आवास में किरायेदार थे. उस घर में उनके अलावा कोई नहीं रहता था. मेन गेट का टूटा था ताला . संतोष परिवार के साथ जैसे ही आवास पर पहुंचे, तो मेन गेट व कमरों का ताला टूटा हुआ पाया. सभी कमरों में सामान बिखरा पड़ा था और बक्सा का ताला तोड़ कर उसमें रखे करीब आठ लाख के गहने व 28 हजार नकद गायब थे. उन्होंने तुरंत ही घटना की जानकारी राजीव नगर पुलिस को दी. पुलिस पहुंची और छानबीन की. हालांकि इस मामले में फिलहाल किसी चोर की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ राजीव नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घर के चप्पे-चप्पे की चोरों ने तलाशी ली थी. उन लोगों ने काफी आराम से चोरी की और फिर निकल गये. इसके साथ ही मुहल्लों में गश्ती होने पर भी सवाल खड़ा हो गया है, जबकि पुलिस अधिकारियों का स्पष्ट निर्देश है कि मुख्य सड़कों के साथ ही गली-मुहल्लों में भी गश्ती अवश्य करें.
वैशाली सांसद के अंगरक्षक के आवास में चोरी: फ्लैग आठ लाख के गहने व 28 हजार नकद उड़ाये
– रिश्तेदार के यहां गया था पूरा परिवार, मंगलवार की सुबह हुई चोरी की जानकारी – राजीव नगर थाने के रोड नंबर 23 की घटना संवाददाता, पटनाराजीव नगर थाने के रोड नंबर 23 में वैशाली के सांसद रामा सिंह के सरकारी अंगरक्षक संतोष कुमार सिंह के आवास से चोरों ने करीब आठ लाख के गहने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement