22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीयूएसबी में एडमिशन प्रक्रिया का अंतिम चरण शुरू

पटनासेंटर यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (सीयूएसबी) में एडमिशन प्रक्रिया जारी है. सोमवार को सीयूएसबी में एडमिशन प्रक्रिया का अंतिम चरण शुरू हुआ. ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए 30 मई को हुए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इसमें बीए बीएड प्रोग्राम के लिए 68 स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के […]

पटनासेंटर यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (सीयूएसबी) में एडमिशन प्रक्रिया जारी है. सोमवार को सीयूएसबी में एडमिशन प्रक्रिया का अंतिम चरण शुरू हुआ. ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए 30 मई को हुए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इसमें बीए बीएड प्रोग्राम के लिए 68 स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इसके साथ-साथ बीएससी बीएड, बीए एलएलबी (ऑनर्स) एवं बीएससी एलएलबी (ऑनर्स) में प्रत्येक प्रोग्राम के लिए 53 स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इंटरव्यू के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा. मंगलवार को भी इंटरव्यू जारी रहेगा. स्नातकोत्तर स्तर पर साइंस (विज्ञान) संकाय के स्टूडेंट्स के लिए लिखित परीक्षा व इंटरव्यू 16 से 18 जून के बीच होगा. आर्ट्स के स्टूडेंट्स को 17 से 19 जून के बीच इंटरव्यू होगा. एमए हिंदी में एडमिशन के लिए ऑफ लाइन परीक्षा व इंटरव्यू 18 से 20 जून के बीच होगा. सभी कोर्स के इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक से दो दिन के अंदर सफल स्टूडेंट्स की घोषणा कर दी जायेगी. सीयूएसबी के जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि एडमिशन प्रक्रिया भी इसे हफ्ते पूर्ण कर लिया जायेगा. सीयूएसबी में नव नामांकित स्टूडेंट्स के लिए नये सत्र का आरंभ 13 जुलाई को पटना व गया कैंपस में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें