प्रभात फॉलोअप—— हॉस्पिटल रिसेप्सनिस्ट मामले में 25 जून को दोबारा उपस्थित होगा आरोपित युवक- काउंसेलिंग के दौरान महिला थाने में दोनों से आमने-सामने हुई पूछताछसंवाददाता, पटना बीए की छात्रा व हॉस्पिटल रिसेप्सनिस्ट से झूठी शादी रचा कर यौनशोषण करने के मामले में सोमवार को महिला थाने ने आरोपित युवक संजीत शर्मा को थाने तलब किया. उससे घंटों पूछताछ की. इसके बाद दोनों को आमने-सामने बैठा कर काउंसेलिंग करायी गयी. उसने स्कूटी फाइनेंस के दौरान छात्रा के करीब आने और दोस्ती करने की बात स्वीकार की. युवक ने बताया कि उस समय वह फाइनेंस कंपनी में काम करता था और एक स्कूटी फाइनेंस कराने के संबंध में छात्रा उसके पास आयी थी. इसके बाद धीरे-धीरे दोनों करीब आये और उनमें दोस्ती हो गयी. लेकिन उसने किसी प्रकार के संबंध से इनकार किया है, जबकि छात्रा ने दावा किया है कि उसे शादी का झूठा नाटक रच कर उसका सात महीनों तक यौन शोषण किया गया. बाद में अश्लील वीडियो फुटेज बना कर उसे ब्लैकमेल किया गया. कई बार जबरदस्ती उसके साथ संबंध बनाया गया, लेकिन जब घर ले चलने की बात आयी तो युवक मुकर गया.आरोपित युवक ने शादी का झांसा देकर यौनशोषण के आरोप को खारिज किया है, लेकिन छात्रा अपने आरोप पर अड़ी रही और गर्भ ठहरने की भी बात कही. छात्रा ने मामला दर्ज कराने की बात कही, तो युवक ने फिर से बात करनी शुरू की. महिला थाने ने दोनों को फिर से 25 जून को बुलाया है. हालांकि अश्लील वीडियो फुटेज बना कर फेसबुक पर लोड करने तथा ब्लैक मेल कर संबंध बनाने के मामले में महिला थाने ने अब तक एफआइआर नहीं की है.
आरोपित युवक ने दोस्ती की बात स्वीकारी, यौनशोषण से इनकार
प्रभात फॉलोअप—— हॉस्पिटल रिसेप्सनिस्ट मामले में 25 जून को दोबारा उपस्थित होगा आरोपित युवक- काउंसेलिंग के दौरान महिला थाने में दोनों से आमने-सामने हुई पूछताछसंवाददाता, पटना बीए की छात्रा व हॉस्पिटल रिसेप्सनिस्ट से झूठी शादी रचा कर यौनशोषण करने के मामले में सोमवार को महिला थाने ने आरोपित युवक संजीत शर्मा को थाने तलब किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement