— तीन दिवसीय ट्रेनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू संवाददाता,पटना घरेलू हिंसा एक व्यापक विषय है. इससे महिलाएं शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से परेशान हो रही हैं. अधिक से अधिक महिलाएं घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत सुरक्षा पा सकें. इसके लिए इसमें बदलाव की जरूरत है. ये कहना है महिला विकास निगम की एमडी डॉ. एन. विजया लक्ष्मी का. वह गुरुवार को होटल पाटलिपुत्र में तीन दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत न केवल महिलाओं को हिंसा से निजात दिलाना है बल्कि कानूनी संरक्षण भी दिलाना है. जिले में संचालित महिला हेल्पलाइन के जरिये महिलाओं की हिंसा संबंधी शिकायतें सुनी जा रही हैं. बावजूद वे इसका लाभ नहीं ले पा रही हैं. ऐसे में महिलाओं को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सकें. इसके लिए हेल्पलाइन में कई स्तर पर बदलाव किया जाना है ताकि घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं को सुरक्षा दी जा सके. बीटास्ट के प्रकाश कुमार ने बताया कि घरेलू हिंसा मामले में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है. ऐसे में हेल्पलाइन पीडि़ता को न्याय दिलाने का काम कर रहा है. इसके लिए पैनल अधिवक्ता के जरिये महिलाओं को अधिनियम का लाभ देना है. स्पर की इरिना सिन्हा ने बताया कि महिला हेल्पलाइन में न केवल पीडि़ता के मामलों को दर्ज कर सुनवाई की जाये बल्कि उन्हें मनोवैज्ञानिक तरीके से पीडि़ता के साथ सबसे पहले मानवीय व्यवहार को प्राथमिकता दी जाये. मौके पर महिला विकास निगम के परियोजना निदेशक रूपेश कुमार,हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक प्रमिला कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
महिला हेल्पलाइन में बदलाव की जरूरत : डॉ विजया लक्ष्मी
— तीन दिवसीय ट्रेनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू संवाददाता,पटना घरेलू हिंसा एक व्यापक विषय है. इससे महिलाएं शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से परेशान हो रही हैं. अधिक से अधिक महिलाएं घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत सुरक्षा पा सकें. इसके लिए इसमें बदलाव की जरूरत है. ये कहना है महिला विकास निगम की एमडी डॉ. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement