23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन अधिकार पार्टी ने जारी की 25 जिलाध्यक्षों की सूची

पटना. जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को 25 जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘ पार्टी बदलेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार’ के नारे के साथ चुनाव में उतरेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. जिन जिला अध्यक्षों की सूची […]

पटना. जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को 25 जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘ पार्टी बदलेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार’ के नारे के साथ चुनाव में उतरेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. जिन जिला अध्यक्षों की सूची जारी की गयी है, उसमें अनिल भूषण को मुंगेर, डा मनोज को बक्सर, डॉ रघुवर चंद्रवंशी को भोजपुर, मो इसराइल आजाद को पूर्णिया, वीरेंद्र यादव को भभुआ, मोहन मंडल को मधेपुरा, शम्सुदीन आजाद को कटिहार, मो रिजवी उर्फ नन्हें जी को किशनगंज, मनोहर यादव को खगडि़या, मो मुन्ना खान को दरभंगा, सगीर अंसारी को सीतामढ़ी, कांग्रेस यादव को बेगूसराय, अशोक कुमार आलोक को भागलपुर, नागमणि को जहानाबाद, सुरेंद्र यादव (मुखिया) को औरंगाबाद, प्रेम यादव को बेतिया, सैयद सलीम आलम को शिवहर, अमित आनंद को नवादा, केदार सहनी को मुजफ्फरपुर, जयनाथ यादव को गोपालगंज, मेवालाल राय को वैशाली, संजीव भिंडवार को मधुबनी, प्रो जगदीय यादव को सुपौल, राजेश कुमार सिंह को गया, प्रो रामाशीष सिंह को सीवान का जिलाध्यक्ष बनाया है. पार्टी प्रवक्ता का दायित्व बबन यादव और राजीव रंजन कुमार (जिला पार्षद) को सौंपा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें