ऊर्जा मंत्री के निदेश का दिखा असरसंवाददाता,पटनाबिहारशरीफ ग्रिड के तीन ट्रांसफॉर्मर में आयी गड़बड़ी में एक को दुरुस्त कर 120 मेगावाट बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गयी है. एक ट्रांसफॉर्मर के जल जाने के कारण उसे पूरी तरह बदला जायेगा. बिहारशरीफ ग्रिड में आयी गड़बड़ी से ग्रिड में लगे तीन पावर ट्रांसफॉर्मर ट्रिप कर गया था. इससे बिजली आपूर्ति ठप हो गयी थी. केबल बंच में आग लगने से एक ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी थी. आग लगने की वजह से बाकी दो ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी थी. इससे मध्य बिहार में पटना सहित नालंदा, नवादा, लखीसराय व बेगूसराय जिले में सोमवार की रात से बिजली समस्या हो गयी थी. बिहारशरीफ ग्रिड में पावर ग्रिड द्वारा ट्रांसफॉर्मर को दुरुस्त करने का काम हो रहा है. बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि बिहारशरीफ ग्रिड में एक ट्रांसफॉर्मर को ठीक कर 120 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा रही है. एक अन्य ट्रांसफॉर्मर को गुरुवार की देर रात तक दुरुस्त कर लिये जाने की संभावना है. एक ट्रांसफॉर्मर के जलने के कारण उसकी जगह नया ट्रांसफॉर्मर लगाना है. बिजली मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने भी बिहारशरीफ सब ग्रीड को तुरंत दुरुस्त करने का निर्देश दिया था.
BREAKING NEWS
बिहारशरीफ ग्रिड से 120 मेगावाट बिजली आपूर्ति शुरू
ऊर्जा मंत्री के निदेश का दिखा असरसंवाददाता,पटनाबिहारशरीफ ग्रिड के तीन ट्रांसफॉर्मर में आयी गड़बड़ी में एक को दुरुस्त कर 120 मेगावाट बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गयी है. एक ट्रांसफॉर्मर के जल जाने के कारण उसे पूरी तरह बदला जायेगा. बिहारशरीफ ग्रिड में आयी गड़बड़ी से ग्रिड में लगे तीन पावर ट्रांसफॉर्मर ट्रिप कर गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement