छापेमारी के बाद कैदियों में अफरा–तफरी
बाढ़ : अनुमंडल दंडाधिकारी डॉ निलेश देवरे व सहायक पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के नेतृत्व में रविवार को तड़के बाढ़ उपकारा में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान बड़ी सफाई से बंदियों द्वारा छिपायी गयी आपत्तिजनक चीजें बरामद की गयीं.
इनमें 12 मोबाइल फोन, कई चाजर्र, गांजा, खैनी, गुटखा , बीड़ी व सिगरेट बरामद किये गये. बाढ़ उपकारा में बंदियों द्वारा की जा रही आरामतलबी को रोकने के इरादे से अनुमंडल दंडाधिकारी के नेतृत्व में 70 पुलिसकर्मियों की टीम ने पूरे जेल के चप्पे–चप्पे को खंगाल डाला.
घंटों तक चला अभियान
यह अभियान सुबह तीन बजे से सवा छह बजे तक चला. इस दौरान बंदियों में अफरा–तफरी मची रही. एसडीएम डॉ देवरे ने बताया कि जेल में प्रशासनिक शिथिलता पायी गयी क्योंकि बिना इस कारण के सामग्री भीतर नहीं जा सकती है. इसके लिए जेल प्रशासन से जवाब तलब किया गया है.
दूसरी तरफ छापेमारी के दौरान पायी गयी प्रशासनिक खामियों को उजागर करते हुए जेल आइजी तथा जिलाधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजा जा रहा है.
जेल में लगेगा जैमर
एसडीएम ने बताया कि जिन कैदियों के नाम से मोबाइल बरामद किया गया है, उनके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. दूसरी तरफ जेल में जैमर लगाने का काम भी किया जायेगा ताकि मोबाइल नेटवर्क से जुड़े बंदियो कि हरकतों पर लगाम लगायी जा सके. जेल के मेटल डिटेक्टर को भी दुरुस्त किया जायेगा. आने–जानेवालों पर पूरी निगरानी रखी जायेगी. छापेमारी के दौरान बाढ़ थानाध्यक्ष एसके प्रसाद सहित कई थानाध्यक्ष मौजूद थे.