दानापुर/बिहटा : रिंकी को गंभीर हालत में सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया था. शनिवार की रात उसकी मौत हो गयी.
इस संबंध में रिंकी के भाई अवधेश साव ने दानापुर पुलिस के समक्ष दिये बयान में मृतका के पति बबलू साव, ससुर राजनंदन साव, सास मीना देवी, देवर पप्पू कुमार व ननदोसी धनंजय पर आरोप लगाया कि इन लोगों ने उसकी बहन के खाने में जहर देकर हत्या कर दी.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के आनंदपुर कैंप निवासी शिवनाथ प्रसाद ने अपनी पुत्री रिंकी कुमारी की शादी बिहटा थाने के मुसलिम राघोपुर निवासी राजनंदन साव के पुत्र बबलू साव से दो जून, 2013 को की थी.
क्षमता के अनुसार दान–दहेज भी दिया था. मृतका के भाई अवधेश व गुड्ड ने बताया कि शादी के बाद रिंकी के ससुरालवाले उसे नैहरवालों मिलने नहीं देते थे. रिंकी ने फोन कर बताया था कि उसे ससुराल में बाइक व बीस हजार रुपये की खातिर प्रताड़ित किया जाता था. खाना भी नहीं देते. इसके बाद हमलोग रिंकी के ससुराल गये, पर उससे मिलने नहीं दिया गया. अवधेश ने बताया कि 19 सिंतबर की दोपहर में रिंकी के खाने में जहरीला पदार्थ मिला दिया गया था.
इसके बाद हालत गंभीर होने पर उसे ससुरालवालों ने शाम में सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया था. हमलोगों को सूचना भी नहीं दी थी. बगल के लोगों द्वारा घटना की सूचना देने पर हमलोग रात में 10 बजे अस्पताल पहुंच़े अस्पताल में रिंकी मौत से जूझ रही थी.
थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि मृतका के भाई अवधेश के बयान पर मामला दर्ज कर बिहटा थाने को भेज दिया जायेगा.