ग्रामीण विकास मंत्री ने दिया निर्देशसंवाददातापटना. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा में पारिदर्शता एवं गुणवत्ता की परख के लिए सामाजिक अंकेक्षण कराया जा रहा है. रहा है. सरकार इस दिशा में जारी दिशा निर्देश के अनुरूप योजनाओं के निगरानी एवं अनुश्रवण के लिए जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि सूबे के 500 पंचायतों में समाजिक अंकेक्षण कराया जाएगा. यह प्रक्रि या आगे भी जारी रहेगी. श्री कुमार ने बताया कि ऑंडिट ऑफ स्कीम रूल 2011 के तहत राज्य सरकार ने राज्यस्तरीय कार्यशाला आयोजित कर इस प्रक्रि या कि शुरुआत की थी, जिसमें सभी जिलों के उप विकास आयुक्त, कार्यक्र म पदाधिकारी, तथा सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधि शामिल हुए थे. इसी प्रकार की कार्यशाला जिला स्तर पर भी आयोजित की गयी थी. प्रत्येक पंचायतों में समाजिक अंकेक्षण हेतु आठ दिवर्सीय कार्यक्र म तय किया गया है . इस वर्ष अबतक राज्य के 200 पंचायतांे में समाजिक अंकेक्षण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. श्री कुमार ने बताया की पहले चरण में इसे धरातलीय परीक्षण के तौर पर सभी जिले से 5-7 पंचायतों को चुना गया है. जिले के 2-3 वैसे पंचायत जो सर्वाधिक खर्च, 2-3 वैसे पंचायत जिन्होंने न्यूनतम खर्च तथा 1-2 वैसे पंचायत जो औसत खर्च किये हो, को इस प्रक्रि या में शामिल कर समाजिक अंकेक्षण का कार्य ग्राम सभा का आयोजन कर पुरा किया गया. उन्होंने बताया कि जिले के सिविल सोसाइटी संस्थानों एवं गैर सरकारी संस्थानों के लोगों को एन.आई.आर.डी के माध्यम से प्रशिक्षित कर सात सदस्यों को समाजिक अंकेक्षण दल में शामिल किया गया था. 225 लोगों को प्रशिक्षक के रूप में भी तैयार किया गया है.
पांच सौ पंचायतों में होगा मनरेगा का सामाजिक अंकेक्षण
ग्रामीण विकास मंत्री ने दिया निर्देशसंवाददातापटना. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा में पारिदर्शता एवं गुणवत्ता की परख के लिए सामाजिक अंकेक्षण कराया जा रहा है. रहा है. सरकार इस दिशा में जारी दिशा निर्देश के अनुरूप योजनाओं के निगरानी एवं अनुश्रवण के लिए जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है. ग्रामीण विकास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement