संवाददाता,पटनासांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा है कि सोशल मीडिया का सदुपयोग होना चाहिए. यह लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए कारगर माध्यम है. यह लोगों पर निर्भर करता है कि इसका कितना सदुपयोग या दुरुपयोग करे. वह विधान परिषद एनेक्शी भवन के सभागार में आयोजित बिहार के समग्र विकास में सोशल मीडिया का महत्व विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जहां तक आम मीडिया की पहुंच नहीं होती है वहां तक सोशल मीडिया की पहुंच है. कोई व्यक्ति घर बैठे अपनी समस्या को सरकार तक पहुंचा सकता है. अब यह निर्भर करता है कि संबंधित विभाग या अधिकारी उस समस्या पर कार्रवाई करते है कि नहीं. बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि आइटी-वाइटी कहने वाले या ट्विटर को चिडि़यां की आवाज बताने वाले सोशल मीडिया की अहमियत नहीं समझते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में अब भी बहुत कम लोग सोशल मीडिया से जुड़े हैं. आने वाले समय में इसकी संख्या बढ़ेगी. सेमिनार में भाजपा विधायक प्रेम रंजन पटेल, स्मिता मिश्रा, अनिल सुलभ, कुमार भवेश चंद्र, श्रवण कुमार और वरिष्ठ पत्रकार प्रभात रंजन दीन शामिल थे. कार्यक्रम में साप्ताहिक अखबार इन सिटी का विमोचन किया गया.
BREAKING NEWS
सोशल मीडिया का हो सदुपयोग: सुशील
संवाददाता,पटनासांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा है कि सोशल मीडिया का सदुपयोग होना चाहिए. यह लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए कारगर माध्यम है. यह लोगों पर निर्भर करता है कि इसका कितना सदुपयोग या दुरुपयोग करे. वह विधान परिषद एनेक्शी भवन के सभागार में आयोजित बिहार के समग्र विकास में सोशल मीडिया का महत्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement